Home ऑटोमोबाइल TVS की Apache RTR 180 नए अवतार में लॉन्च, जानें खूबियां….

TVS की Apache RTR 180 नए अवतार में लॉन्च, जानें खूबियां….

14
0
SHARE

RTR 160 का रेस एडिशन लॉन्च करने के बाद TVS ने Apache RTR 180 का भी रेस एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक की कीमत 83,233 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. ग्राहकों को ये नई बाइक केवल पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में ही उपलब्ध होगी.

इस नई बाइक में रेसिंग स्टाइल वाला ग्राफिक्स दिया गया है. साथ ही फ्रंट और बैक में स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक्स भी मौजूद हैं. इसके अलावा अन्य फीचर्स के मामले में भी बाइक को अपडेट किया गया है. इन नए फीचर्स में नया 3D TVS लोगो फ्यूल टैंक पर लगाया गया है और रिम पर TVS ब्रांडिंग वाले स्टीकर्स लगाए हैं.

इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक ब्लू बैकलिट डिस्प्ले के साथ एक डिजिटल डैशबोर्ड दिया गया है. साथ ही इस बाइक के साइड और फ्यूल टैंक पर फॉक्स कार्बन फाइबर बॉडी पैनल दिया गया है.

इंजन की बात करें तो Apache RTR 180 में 177.4 cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 8,500 rpm पर 16.4 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 15.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 5 सेकेंड में 0-60 kmph की स्पीड तक पहुंच जाती है. TVS Apache RTR 180 Race Edition का मुकाबला भारत में Bajaj Pulsar 180 से रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here