Home फिल्म जगत ‘दस का दम’ के प्रोमो में सलमान से मिली ‘Kiss’ से हुईं...

‘दस का दम’ के प्रोमो में सलमान से मिली ‘Kiss’ से हुईं फेमस, यूं बदली योगिता की जिंदगी…..

12
0
SHARE

किस्मत यानी क्या? सही समय पर सही मौका मिलना और उसे लपकने की क्षमता होना. यह योगिता बिहानी के लिए सही है, जिन्होंने हाल ही में एक बड़ा असाइनमेंट हासिल किया है. योगिता जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो ‘दिल ही तो है’ में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. लेकिन उससे पहले ही उन्होंने टॉलीवुड स्टार नागार्जुन के साथ हाल ही में एक विज्ञापन शूट किया है. योगिता बिहानी सलमान खान के साथ ‘दस का दम’ के प्रोमो में नजर आई थीं. योगिता ने कई विज्ञापन किए हैं लेकिन उभरते कलाकार को सलमान खान जैसे अभिनेता के साथ फीचर होने का मौका बार-बार नहीं मिलता. उसके बाद उन्हें एकता कपूर के शो में मुख्य भूमिका मिल गई. यह सब योगिता के लिए सपने सच होने जैसा है.

अपने रोमांच को शब्द देते हुए योगिता ने कहा, “यह मेरी जिंदगी का सबसे लकी महीना था. मैं पिछले काफी समय से एक्टिंग में किस्मत आजमा रही थी लेकिन एक महीने में मुझे इतनी सफलताएं मिल गई कि मैं सातवें आसमान पर पहुंच गई हूं. सलमान के साथ काम करना मेरी जिंदगी का अब तक का सबसे जबरदस्त अनुभव था. आखिर हर कलाकार अपने करियर में कम से कम एक बार यह करना चाहता है. उसके बाद एकता कपूर के शो में मुख्य कलाकार की भूमिका मिल गई. अब मैं टॉलीवुड सुपरस्टार नागार्जुन के साथ काम करके सातवें आसमान पर पहुंच चुकी हूं. मैं लंबे समय से अच्छे ब्रेक की तलाश में थी लेकिन अब पीछे मुड़कर इस महीने की ओर देखती हूं तो लगता है कि मेरे सभी प्रयासों का अच्छा नतीजा मिला है. ‘दस का दम’ प्रोमो शूट होने के बाद मुझसे प्रोजेक्ट के दूसरे विज्ञापन में भाग लेने के लिए संपर्क किया गया है. मुझे उम्मीद है कि लेडी लक मेरे साथ और लंबी अवधि तक रहेगा क्योंकि जल्द ही हमारा शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आने वाला है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here