सभी लड़कियां खूबसूरत दिखना चाहती हैं. आजकल मार्केट में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मिलते हैं जो आपको खूबसूरत बना सकते हैं. लड़कियां अक्सर यह सोचकर कंफ्यूज रहती हैं कि उनकी स्किन पर कौन सा प्रोडक्ट सूट करेगा. आज हम आपको कुछ ऐसे बेसिक प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आपको परफेक्ट लुक मिलेगा.
1- अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बों की समस्या है, तो फाउंडेशन की जगह बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें. इसे मॉश्चराइजर में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से आपके चेहरे के दाग धब्बे नहीं दिखाई देंगे.
2- अगर आपकी स्किन ऑयली है तो अपने चेहरे पर क्रीम लगाने के बाद फेस पाउडर लगाएं. इससे आपको मैट लुक मिलेगा.
3- अपनी आंखों को बड़ा और खूबसूरत दिखाने के लिए काजल का इस्तेमाल करें. आजकल मार्केट में कलर काजल भी आसानी से मिल जाते हैं.
4- घनी और लंबी पलकें आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. इसलिए अपनी पलकों पर मस्कारा जरूर अप्लाई करें. मस्कारा लगाकर आप कुछ ही मिनटों में अपनी पलकों को घना और लंबा बना सकते हैं.