छात्र के परिजन ने मामले की शिकायत डीसी ऊना और डीएवी मैनेजमेंट कमेटी को भेजी है। शिकायतकर्ता की माने तो इस मामले में डीसी ऊना ने जांच शुरू करवा दी है लेकिन शिकायत भेजने के एक महीना बाद भी डीएवी मैनेजमेंट की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।वहीँ डीसी ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि उन्हें इस मामले की शिकायत मिली है और उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग को दस दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए है। वहीँ स्कूल के प्रधानाचार्य नमित शर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर स्कूल प्रशासन द्वारा विभागीय जांच करवाई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।