इस बात से खफा शिक्षिका ने छात्र के सिर, पीठ और आंख पर डंडों की बौछार कर दी। शिक्षिका द्वारा की गई पिटाई में छात्र की आंख में गहरी चोट आई है। मामले की सूचना मिलते ही परिजनों ने पुलिस को शिकायत सौंप दी है। पुलिस ने छात्र का मेडिकल करवाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा किसी कारणवश स्कूल में किताब लेकर नहीं गया था। बस इसी बात को लेकर शिक्षिका आग बबूली हो गयी और सभी के सामने उसकी जमकर पिटाई की। जिसमे छात्र की आंख पर गहरे घाव हो गए हैं। पीड़ित के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि बेटे को इतनी चोट लगने के बाबजूद भी ना ही उन्हें सूचित किया गया और ना ही बेटे को समय पर इलाज दिलाया गया।
मामले में डीएसपी हरोली कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने बाद पीड़ित छात्र का मेडिकल करवाया है। पीड़ित के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है।