प्रदेश में मध्य एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार से बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 27 से 29 मई तक लाहौल, किन्नौर, शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन और सिरमौर जिलों के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
तीस मई से एक जून तक ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में भी बारिश होने की संभावना है। रविवार को भी राजधानी शिमला समेत सूबे के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाये रहने के कारण तापमान में कुछ गिरावट महसूस की गई।शनिवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहने के बाद रविवार को गर्मी से हल्की राहत मिली। इसके बावजूद ऊना में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री रिकार्ड किया गया।
शिमला में 27.5, धर्मशाला में 33.6, नाहन में 37.5, केलांग में 15.3, सोलन में 34.0, कांगड़ा में 39.0, बिलासपुर में 40.7, हमीरपुर में 40.4, चंबा में 37.2 और डलहौजी में 24.2 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।