पीएम मोदी ने जकार्ता में कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इंडोनेशिया के साथ मजबूती से खड़ा है। हम इंडोनेशिया में हुए हालिया आतंकी हमलों की निंदा करते हैं, जिसमें कई निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की इंडोनेशिया यात्रा का मकसद दो समुद्री पड़ोसियों के बीच में राजनीतिक, आर्थिक और सामरिक हितों को मजबूती देना है।मोदी ने जकार्ता पहुंचने के तुरंत बाद इंडोनेशियाई भाषा और अंग्रेजी में ट्वीट किया है, ‘जर्काता पहुंचा, भारत और इंडोनेशिया मित्रवत समुद्री पड़ोसी हैं जिनके बीच गहरे सभ्यतागत रिश्ते हैं। यह यात्रा हमारे राजनीतिक,आर्थिक और सामरिक हितों को आगे बढा़एगी।’ पीएम मोदी ने इन मुद्दों पर की बात।इंडोनेशिया की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे मोदी यहां राष्ट्रपति जोको विदोदो से मुलाकात की और समुद्र,व्यापार और निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा ‘भारत और इंडोनेशिया अपने संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक लेकर जाएंगे। राष्ट्रपति जोको विदोदो के साथ बातचीत के बाद कहा।’भारत और इंडोनेशिया वर्ष 2025 तक द्विपक्षीय व्यापार को 50 अरब डॉलर तक पहुंचाने के लिये प्रयासों को दोगुना करेंगे।भारत आसिआन साझेदारी ना सिर्फ हिन्द प्रशांत क्षेत्र बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी शांति की गारंटी बन सकती है। भारत इंडोनेशिया में तंकवादी हमलों की निंदा करता है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दृढ़ता से उसके साथ खड़ा है।