Karnataka के विटला में ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. तेज रफ्तार में आ रही बस के सामने एक बाइक आ गई. बस इतनी तेज थी कि रुक नहीं सकी और बाइक घिसटते हुए पास पहुंच गई. बाइक का तो बुरा हाल हो गया लेकिन ड्राइवर को मौत छूकर निकल गई. ये पूरा हादसा CCTV में कैद हुआ. CGTN ने ये वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है. शनिवार को ये हादसा हुआ.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक पर आ रहा है. उसी वक्त तेज रफ्तार में बस आ जाती है. जिससे बचने के लिए शख्स जोर से ब्रेक लगाता है और कूद जाता है. बस का ड्राइवर जोर से ब्रेक लगाता है. लेकिन बाइक बस के नीचे आ जाती है. लेकिन शख्स की जान बच जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे के बाद लोग पहुंच जाते हैं. देखा जा सकता है कि शख्स को तो कुछ नहीं हुआ लेकिन बाइक बुरी तरह से खराब हो चुकी है.