Home राष्ट्रीय मौसम विभाग की चेतावनी आज फिर आ सकता है आंधी-तूफान, यूपी-पश्चिम बंगाल...

मौसम विभाग की चेतावनी आज फिर आ सकता है आंधी-तूफान, यूपी-पश्चिम बंगाल और झारखंड में….

39
0
SHARE

बिहार और उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर आंधी-तूफान से 34 लोगों की मौत हो गई. बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि राज्य में सोमवार रात 19 लोगों की मौत हो गई. आंधी-तूफान से गया और औरंगाबाद में पांच-पांच, मुंगेर में चार, कटिहार में तीन और नवादा में दो लोगों की मौत हुई. उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान से 15 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए.

वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि पश्चिम राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश में आज गर्म हवाएं चलेगी. उत्‍तर-प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में आज आंधी-तूफान आ सकता है. मौसम विभाग ने कर्नाटक के तटीय क्षेत्र, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है. बिहार, उत्‍तराखंड और ओडिशा में गुरुवार को आंधी तूफान की संभवना जाती है.

31 मई के लिये चेतावनी
केरल, कर्नाटक के तटीय इलाकों, नगालैंड, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा में भारी बारिश.
पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, ओडिशा और झारखंड में आंधी-तूफान.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में आंधी-तूफान
पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी.

1 जून के लिये चेतावनी
केरल, दक्षिणी कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश.
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड और बिहार में गरज-चमक के साथ बारिश.
पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी.

30 मई के लिए चेतावनी
पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश में भीषण लू.
केरल, दक्षिणी कर्नाटक, तटीय इलाके, मेघालय और नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश.
दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमलाय से सटे इलाकों में आंधी.
पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here