सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम कांग्रेस आंदोलन कर रही है। कांग्रेस लाशों पर रोटियां सेंकना चाहती है, कांग्रेस मप्र को रक्त रंजित करना चाहती है। कांग्रेस मप्र को जो शांति का टापू है, हिंसा के क्षेत्र के रूप में परिणित करना चाहती है।
साथ ही किसानों कहा कि मप्र में किसानों के कल्याण के लिए जो काम मप्र की सरकार ने किए, आज तक कहीं नहीं हुए। सीएम ने अपने पिछले साल की 200 रुपए क्विटंल गेंहू के पैसे देने की बात करते हुए कहा कि कांग्रेसियों ने कभी कुछ नहीं खरीदा। इसके साथ ही खुद को किसानों का हिमायती घोषित करते हुए कहा कि कांग्रेस सारी व्यवस्था खराब कर अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश कर रही है।