IPL 2018 खत्म हो चुका है. Chennai Super Kings इस साल की बेस्ट टीम साबित हुई. Sunrisers Hyderabad दूसरे नंबर पर रही. देखा जाए तो यह सीजन अब तक का सबसे कड़े मुकाबले वाला सीजन रहा. आखिर तक समझ नहीं आ रहा था कि कौन टॉप-4 में जगह बना पाएगा. कमाई के मामले में भी टीमों में टक्कर हुई. की खबर के मुताबिक, Kolkata Knight Riders (KKR) सबसे ज्यादा फायदे में रही तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु घाटे में रही. वेबसाइट ने सबसे ज्यादा फायदा देने वाला खिलाड़ी और ज्यादा पैसे मिलने के बाद भी खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की.फायदे के हिसाब से सबसे ज्यादा फायदा देने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स रही. केकेआर का ऑक्शन खर्च 63 करोड़ 72 लाख रहा. लेकिन 76 करोड़ 33 लाख का प्रदर्शन रहा. ऐसे में उन्हें 19.87 प्रतिशत फायदा हुआ. दूसरी नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स रही. उन्होंने ऑक्शन में 67 करोड़ 47 लाख रुपये खर्च हुए. प्रदर्शन 77 करोड़ 52 लाख का रहा. ऐसे में 14.89 प्रतिशत का फायदा हुआ. हैदराबाद को 13.21 प्रतिशत का फायदा हआ और दिल्ली डेयरडेविल्स को 5.77 फीसदी का फायदा हुआ.
टीमों के प्रदर्शन का असर कमाई पर भी हुआ. आरसीबी को इस आईपीएल में सबसे ज्यादा घाटा हुआ. उन्होंने ऑक्शन में 79 करोड़ 15 लाख रुपये खर्च किए. लेकिन प्रदर्शन 63 करोड़ 33 लाख का हुआ. ऐसे में वो 19 प्रतिशत का घाटा रहा. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने 74 करोड़ 14 लाख ने खर्च किए लेकिन 61 करोड़ 85 लाख का प्रदर्शन रहा. ऐसे में वो 16.58 प्रतिशत घाटे में रहे.मुंबई इंडियंस ने मयंक मार्कडे को 20 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन उन्होंने 6 करोड़ 38 लाख का प्रदर्शन किया. इन्हीं की तरह श्रेयस गोपाल, प्रसिद्ध कृष्णा, लुंगी एंगिडी और दीपक चहर ने शानदार परफॉर्मेंस दिया.
सुनील नरेन इस लिस्ट में नंबर वन पर हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 8 करोड़ 50 लाख में खरीदा था. उन्होंने उसी के बराबर प्रदर्शन किया. रिषभ पंत को 8 करोड़ में खरीदा गया लेकिन उनका प्रदर्शन 12 करोड़ का रहा. राशिद खान को 9 करोड़ में खरीदा लेकिन प्रदर्शन 11.92 करोड़ का रहा. शेन वॉटसन को 4 करोड़ में खरीदा गया लेकिन प्रदर्शन 10.74 का रहा. सबसे ज्यादा निराश किया रोहित शर्मा ने. उनको मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ में रिटेन किया था. उनका प्रदर्शन 3 करोड़ 88 लाख का ही रहा.