राज्य में बुधवार की सुबह से गर्मी का असर बेचैनी बढ़ा देने वाला है। तेज धूप है और गर्म हवाओं के कारण जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी भोपाल में वर्ष 1990 के बाद पहला ऐसा मौका आया है, जब अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चल रहा है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में ग्वालियर, चंबल और सागर संभागों के अलावा कई अन्य जिलों में लू का कहर बना रहेगा। राज्य में गर्मी का जोर चरम पर है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 26.2, ग्वालियर का 28.9 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 41.7 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 46.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रहा।