Home हिमाचल प्रदेश स्पेशल ओलंपिक में मेडल लाने वाले खिलाड़ी नवाजे CMने दिए 62.50 लाख

स्पेशल ओलंपिक में मेडल लाने वाले खिलाड़ी नवाजे CMने दिए 62.50 लाख

34
0
SHARE

ऑस्ट्रिया में हुई स्पेशल ओलंपिक में 21 पदक जीतने वाले हिमाचल के 12 खिलाड़ियों को 62.50 लाख रुपये का इनाम दिया गया है। इनाम राशि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, सांसद रामस्वरूप शर्मा विधायक राकेश जंवाल और स्पेशल ओलंपिक भारत प्रदेश इकाई की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा की उपस्थिति में सुंदरनगर में बीते मंगलवार को हुए कार्यक्रम में भेंट की। स्पेशल ओलंपिक भारत प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक परीक्षित

मेहदूदीया ने कहा कि बिलासपुर की ऊषा को एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतने पर 6 लाख, शिवांजलि को स्वर्ण पदक जीतने पर 5 लाख, सोलन की मेघा को एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीतने पर 8 लाख रुपये की राशि दी गई। मंडी के सुभम को दो कांस्य पदक जीतने पर दो लाख, शिमला के कुनाल सूद को एक रजत पदक जीतने पर तीन लाख, सोलन के महेश को एक रजत और एक कांस्य पदक जीतने पर 4 लाख, बिलासपुर की पूजा को एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीतने पर 8 लाख, चंबा के संजय कुमार को 2 स्वर्ण पदक जीतने

पर 10 लाख, सोलन के संजय कुमार को एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतने पर 6 लाख, कुल्लू के ठाकर दास को एक रजत और एक कांस्य पदक जीतने पर 4 लाख, कांगड़ा की ज्योति बाला को एक रजत और एक कांस्य पदक जीतने पर 4 लाख रुपये और कांगड़ा के राजेश को स्वर्ण पदक जीतने पर 2.5 लाख की राशि इनाम के रूप में दी गई। स्पेेशल ओलंपिक भारत हिमाचल प्रदेश की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा ने बताया प्रदेश के 9 विशेष खिलाड़ी और 3 प्रशिक्षक अगले वर्ष आबुधाबी में होने जा रही विश्व स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रतियोगिता के संभावितों के रूप में चयनित किए गए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here