Home राष्ट्रीय उपचुनाव LIVE: यूपी की नूरपुर सीट हारी BJP, चल गई सपा की...

उपचुनाव LIVE: यूपी की नूरपुर सीट हारी BJP, चल गई सपा की साइकिल….

10
0
SHARE

देश में विधानसभा की 10 सीटों पर सोमवार को उपचुनाव हुए थे. 9 राज्यों की इन 10 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इस चुनाव को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. यही कारण है कि इन विधानसभा चुनावों में राजनीतिक पार्टियों के बड़े चेहरे भी प्रचार करते दिखे. चुनाव आयोग के मुताबिक इन सभी सीटों में सबसे ज्यादा अंपाती में 90.42 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं, गोमिया और सिल्ली में क्रमश: 62.61 और 75.5 फीसदी वोटिंग हुई.

02:37 PM-कर्नाटक की आरआर नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने 25,492 वोटों से जीत दर्ज की. यहां कांग्रेस को 108064, बीजेपी को 82572 और जेडीएस को 60360 वोट मिले.

01:49 PM- पश्चिम बंगाल के महेश्तला में TMC ने 62896 वोटों से दर्ज की जीत. यहां TMC को 104818 वोट, बीजेपी को 41993 वोट और सीपीएम को 30316 वोट मिले.

01:31 PM- पंजाब के शाहकोट विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने 38802 वोटों से जीत दर्ज की.

01:19 PM- उत्तराखंड के थराली सीट पर भाजपा ने 1872 वोटों से जीत दर्ज की.

01:17 PM- लखनऊ में समाजवादी पार्टी दफ्तर पर जश्न शुरू.

01:15 PM- झारखंड के गोमिया से जेएमएम उम्मीदवार बबीता देवी ने आजसू के उम्मीदवार को करीब 2000 मतों से हराया.

01:13 PM- झारखंड के गोमिया और सिल्ली विधानसभा सीट से JMM के पूर्व विधायक अमित महतो और JMM के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो की धर्म पत्नी क्रमशः सीमा महतो और बबिता महतो ने जीत दर्ज की.

01:09 PM- बिहार में जोकीहाट सीट पर आरजेडी की जीत के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि ये अवसरवाद पर लालुवाद की जीत है. लालू के विचारधारा को समझने में नीतीश कुमार और बीजेपी को कई जन्म लेने पड़ेंगे. 2015 में लालू यादव की बदौलत ही जेडीयू को 71 सीटें मिली थीं.

01:07 PM- झारखंड के गोमिया विधानसभा सीट पर 15वें राउंड की गिनती के बाद जेएमएम को 53123 वोट, बीजेपी को 49850 वोट और आजसू को 46719 वोट मिले हैं. यहां जेएमएम 3273 वोटों से आगे है.

01:05 PM- झारखंड के सिल्ली में 14वें राउंड की गिनती के बाद जेएमएम की सीमा देवी ने आजसू के सुदेश महतो को 13510 वोटों से हरा कर जीत हासिल की. सीमा देवी को कुल 77129 मत प्राप्त हुए हैं. सुदेश महतो को 63619 मत प्राप्त हुए हैं.

01:03 PM- पंजाब के शाहकोट विधानसभा सीट पर 14वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस 33863 वोटों से आगे. यहां कांग्रेस को 69756 वोट, शिरोमणि अकाली दल को 36293 वोट और आम आदमी पार्टी को 1607 वोट मिले हैं.

12:56 PM- झारखंड के गोमिया विधानसभा सीट पर 14वें राउंड की गिनती के बाद जेएमएम को 50046 वोट, बीजेपी को 38541 वोट और आजसू को 46036 वोट मिले हैं. यहां जेएमएम 8023 वोटों से आगे है.

12:50 PM- उत्तराखंड के थराली सीट पर 12वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा 815 वोटों से आगे. यहां बीजेपी को 20266 वोट और कांग्रेस को 19451 वोट मिले. तीन राउंड की गिनती बाकी.

12:47 PM- बिहार के जोकीहाट में आरजेडी ने 41224 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. यहां आरजेडी को 81240 वोट और जदयू को 40016 मिले.

12:45 PM- नूरपुर से बीजेपी उम्मीदवार अवनी सिंह ने हार के बाद कहा, ‘हार स्वीकार पर दुख नहीं. हम जनता की शिकायत दूर करेंगे. बीजेपी ने जनता के लिए निःस्वार्थ सेवा की है.’

12:42 PM- बिहार के जोकीहाट में 23वें राउंड की गिनती के बाद आरजेडी काफी आगे निकल चुकी है. यहां आरजेडी को 79542 वोट और जदयू को 38570 मिले हैं. वोटों की गिनती जारी.

12:41 PM- उत्तर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार ने 6211 वोटों से जीत दर्ज की.

12:28 PM- उत्तर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा सीट पर 24वें राउंड की गिनती के बाद सपा उम्मीदवार 9581 वोटों से आगे.

12:25 PM- केरल के चेंगन्नुर सीट पर CPM उम्मीदवार एस चेरियां ने 20956 वोटों से जीत दर्ज की. यहां CPM को 67303 वोट, कांग्रेस को 46347 वोट और BJP को 35270 वोट मिले.

12:22 PM- उत्तराखंड के थराली सीट पर 11वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा 793 वोटों से आगे.

12:19 PM- पश्चिम बंगाल में महेशतला सीट पर TMC 55581 वोटों से आगे. TMC को 89318 वोट, CPM को 25262 वोट और BJP को 33737  वोट मिले हैं.

12:15 PM- बिहार के जोकीहाट में 21वें राउंड की गिनती के बाद आरजेडी को 36476 वोटों की बढ़त है. यहां आरजेडी को 72791 वोट और जदयू को 36315 मिले हैं.

12:13 PM- झारखंड के गोमिया विधानसभा सीट पर 12वें राउंड की गिनती के बाद जेएमएम को 43502 वोट, बीजेपी को 34452 वोट और आजसू को 34452 वोट मिले हैं. यहां जेएमएम 9050 वोटों से आगे है.

12:11 PM- उत्तराखंड के थराली सीट पर 9वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा 1092 वोटों से आगे.

12:10 PM- उत्तर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा सीट पर 22वें राउंड की गिनती के बाद सपा उम्मीदवार 10550 वोटों से आगे.

12:08 PM- झारखंड के सिल्ली में 11वें राउंड के बाद जेएमएम की सीमा देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू के सुदेश महतो से 7439 मतों से आगे चल रही हैं.

12:05 PM- केरल के चेंगन्नुर सीट पर CPM 16324 वोटों से आगे. यहां CPM को 56343 वोट, कांग्रेस को 40019 वोट और BJP को 29272 वोट मिले.

12:02 PM- पश्चिम बंगाल में महेशतला सीट पर TMC 52,102 वोटों से आगे. TMC को 84028 वोट, CPM को 24108 वोट और BJP को 31926  वोट मिले हैं.

11:59 AM- उत्तर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार 21वें राउंड की गिनती के बाद  9703 वोटों से आगे.

11:55 AM- गोमिया उपचुनाव में 11वें राउंड की गिनती के बाद जेएमएम को 37842 वोट, बीजेपी को 33571 वोट और आजसू को 29517 वोट मिले हैं. यहां जेएमएम 4271 वोटों से आगे है.

11:53 AM- बिहार के जोकीहाट में 20वें राउंड की गिनती के बाद आरजेडी को 34649 वोटों की बढ़त है. यहां आरजेडी को 69348 वोट और जदयू को 34699 मिले हैं.

11:52 AM- उत्तर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार 20वें राउंड की गिनती के बाद 10208 वोटों से आगे.

11:50 AM- पंजाब के शाहकोट विधानसभा सीट पर 11वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस 27049 वोटों से आगे.

11:48 AM- झारखंड के सिल्ली में 10वें राउंड के बाद जेएमएम की सीमा देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू के सुदेश महतो से 4941 मतों से आगे चल रही हैं. सीमा देवी को कुल 53315 मत प्राप्त हुए हैं. सुदेश महतो को 48374 मत प्राप्त हुए हैं.

11:46 AM- केरल की चेंगन्नुर विधानसभा सीट पर सीपीआईएम 14229 वोटों से आगे.

11:44 AM- गोमिया में 11वें राउंड में JMM प्रत्याशी बबीता देवी ने BJP प्रत्याशी माधव लाल सिंह को पछाड़ा, 4321 वोट से हुईं आगे. JMM को 37842, BJP को 33521 और AJSU को 29517 को वोट मिले हैं.

11:38 AM- यूपी के नूरपुर में 19वें राउंड की गिनती के बाद सपा उम्मीदवार 8316 वोटों से आगे.

11:35 AM- झारखंड के गोमिया सीट पर 10वें राउंड की गिनती के बाद जेएमएम को 33254 वोट, बीजेपी को 31472 वोट और आजसू 26427 वोट मिले हैं. यहां जेएमएम 1782 वोट से आगे चल रही है.

11:33 AM- झारखंड के सिल्ली सीट पर 9वें राउंड की गिनती के बाद जेएमएम की सीमा देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू के सुदेश महतो से 2870 मतों से आगे चल रही है. सीमा देवी को कुल 46924 मत प्राप्त हुए हैं. सुदेश महतो को 44054 मत प्राप्त हुए हैं.

11:31 AM- कर्नाटक में आर आर नगर सीट के कांग्रेस उम्मीदवार ने बांटी मिठाईयां.

11:29 AM- पंजाब के शाहकोट सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार 21004 वोटों से आगे चल रहे हैं.

11:26 AM- गोमिया सीट पर 9वें राउंड के बाद जेएमएम को 28961 वोट, बीजेपी को 30012 वोट और आजसू को 22646 वोट मिले हैं. बीजेपी 1051 वोट से आगे चल रही है.

11:24 AM- झारखंड के सिल्ली में 8वें राउंड की गिनती के बाद JMM 662 वोटों से आगे.

11:23 AM- यूपी के नूरपुर में 17वें राउंड की गिनती के बाद सपा उम्मीदवार 3450 वोटों से आगे.

11:22 AM- उत्तराखंड के थराली सीट पर छठे राउंड की गिनती के बाद भाजपा 1734 वोटों से आगे.

11:21 AM- पंजाब के शाहकोट सीट से 9वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस को 44665 वोट, शिरोमणि अकाली दल को 23661 वोट और आम आदमी पार्टी को 1058 वोट मिले हैं.

11:20 AM- गोमिया में आठवें राउंड की गिनती के बाद जेएमएम को 22643, बीजेपी को 29192 और आजसू को 18366 मिले हैं. यहां बीजेपी 6549 वोट से आगे चल रही है.

11:18 AM- 16वें राउंड की गिनती के बाद उत्तर प्रदेश के नूरपुर में सपा उम्मीदवार 4470 वोटों से आगे.

11:16 AM- बिहार के जोकीहाट में 13वें राउंड की गितनी के बाद आरजेडी को 39777 वोट और जेडीयू को 25722 वोट मिले हैं.

11:15 AM- झारखंड के सिल्ली सीट पर 7वें राउंड के बाद आजसू के सुदेश महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम की सीमा देवी से 1175 मतों से आगे चल रहे हैं. सीमा देवी को कुल 34691 मत प्राप्त हुए हैं. सुदेश महतो को 35866 मत प्राप्त हुए हैं.

11:12 AM- बिहार के जोकीहाट में आरजेडी 12वें राउंड की गितनी में जेडीयू से काफी आगे निकल चुकी है. अभी तक हुई गिनती के अनुसार आरजेडी को 36435 वोट मिले हैं वहीं जेडीयू 23256 वोटों के साथ आरजेडी से पीछे है.

11:10 AM- नूरपुर में 15 वें राउंड में सपा 4541 वोटों से आगे.

11:09 AM- केरल के चेंगन्नुर में CPIM 9359 वोटों से आगे चल रही है. यहां CPIM को 33999 वोट, कांग्रेस  को 24640 वोट और BJP को 18004 वोट मिले हैं. गिनती जारी है.

11:06 AM- कर्नाटक में 9वें राउंड की गिनती के बाद आर आर नगर सीट पर कांग्रेस को 75282 वोट, बीजेपी को 31182 वोट और JDS को 19509 वोट मिले हैं.

11:04 AM- सिल्ली में छठे राउंड की गिनती के बाद जेएमएम की सीमा देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू के सुदेश महतो से 296 मतों से आगे चल रही हैं. सीमा देवी को कुल 30168 मत प्राप्त हुए हैं. सुदेश महतो को 29872 मत प्राप्त हुए हैं.

11:02 AM- गोमिया उपचुनाव का 7वें राउंड की गिनती खत्म, जेएमएम को 17908 वोट, बीजेपी 26610 वोट, आजसू 16169 वोट मिले. बीजेपी 8702 वोट से आगे.

11:00 AM- बिहार के जोकीहाट में 12वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद आरजेडी 13,500 वोटों से आगे चल रही है.

10:58 AM- मेघालय के अंपाती में कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की बेटी मियानी डी शिरा ने 3191 वोटों से जीत दर्ज की.

10:54 AM- गोमिया उप चुनाव के छठे राउंड में जेएमएम 14964 को वोट, बीजेपी 22324 वोट और आजसू को 15150 वोट. बीजेपी 7174 वोट से आगे.

10:52 AM- नूरपुर में 14वें राउंड की गिनती में सपा 5182 वोटों से आगे.

10:50 AM- मेघालय के अंपाती सीट पर कांग्रेस की मियानी डी शिरा ने दर्ज की जीत.

10:48 AM- पश्चिम बंगाल के महेश्तला सीट पर TMC 23687 वोटों से आगे.

10:47 AM- नूरपुर सीट पर 13वें राउंड के बाद सपा 5308 वोटों से आगे.

10:44 AM- नूरपुर उपचुनाव में सपा उम्मीदवार 4524 वोटों से आगे.

10:43 AM- बिहार के जोकीहाट सीट पर आरजेडी ने जेडीयू को बहुत पीछे छोड़ दिया है. यहां आरजेडी को 32857 वोट और जेडीयू को 21465 वोट मिले हैं. गिनती जारी है.

10:41 AM- कर्नाटक के आर आर नगर में कांग्रेस 36292 वोटों से आगे. यहां कांग्रेस को 61,517 वोट, BJP को 25,225 और JDS को 11,626 वोट मिले. गिनती जारी.

10:39 AM- मेघालय के अंपाती में कांग्रेस 2356 वोटों से आगे. यहां NPP को 9321, INC को 11677, IND को 302, NOTA को 180 वोट.

10:38 AM- जेएमएम की सीमा देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू के सुदेश महतो से 3962 मतों से आगे चल रही हैं. सीमा देवी को कुल 21408 मत प्राप्त हुए हैं. सुदेश महतो को 17446 मत प्राप्त हुए हैं. गिनती जारी है.

10:37 AM- बिहार के जोकीहाट में 10वें राउंड की गिनती पूरी, आरजेडी 29147 वोटों के साथ आगे. जेडीयू को 19727 वोट मिले.

10:36 AM- झारखंड के सिल्ली में चौथे राउंड की गिनती पूरी, इस राउंड में जेएमएम को 5422 वोट और आजसू को 4944 वोट मिले. गिनती जारी.

10:35 AM- नूरपुर में 12वें राउंड की गिनती के बाद सपा उम्मीदवार 4512 वोटों से आगे.

10:33 AM- पंजाब के शाहकोट में कांग्रेस उम्मीदवार छठे राउंड में 12,000 से ज्यादा वोटों से आगे.

10:31 AM- मेघालय में चौथे राउंड में अंपाती से कांग्रेस प्रत्याशी को 2356 वोटों की बढ़त.

10:30 AM- बिहार के जोकीहाट में 9 वें राउंड की गिनती पूरी, आरजेडी 24140 वोटों के साथ 5500 वोटों से आगे, जेडीयू को मिले 18541 वोट.

10:28 AM- उत्तराखंड के थराली उपचुनाव की गिनती जारी, तीसरे राउंड में भी भाजपा आगे. 1197 वोट से भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी कोंग्रेस प्रत्याशी से आगे.

10:26 AM- मेघालय के अंपाती में कांग्रेस 1353 वोटों से आगे.

10:25 AM-नूरपुर में 10वें राउंड की गिनती के बाद सपा उम्मीदवार 5133 वोटों से आगे.

10:24 AM- तीसरे राउंड के मतगणना के बाद जेएमएम की सीमा देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू के सुदेश महतो से 3484 मतो से आगे चल रही हैं. सीमा देवी को कुल 15986 मत प्राप्त हुए हैं वहीं, सुदेश महतो को 12502 मत प्राप्त हुए हैं.

10:23 AM- बिहार में जोकीहाट सीट पर 8 वें राउंड में आरजेडी 3025 वोटों से आगे.

10:21 AM- मेघालय के अंपाती विधानसभा सीट पर कांग्रेस 419 वोटों से आगे, एनपीपी 4847 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर.

10:19 AM- पंजाब के शाहकोट में 5 वें राउंड के बाद कांग्रेस 10,000 से ज्यादा वोटों से आगे.

10:18 AM- बिहार के जोकीहाट में 7वें राउंड में जेडीयू आगे.

10:17 AM- केरल के चेंगन्नुर सीट पर CPIM 4292 वोटों से आगे. यहां अब तक CPIM को 17197, CONG को 12905 और BJP 11270 वोट मिले.

10:15 AM- यूपी के नूरपुर में 9वें राउंड में सपा 7480 वोटों  से आगे.

10:11 AM- झारखंड के सिल्ली में जेएमएम तीसरे राउंड में 3484 वोटों से आगे.

10:10 AM- बिहार के जोकीहाट में जदयू ने आरजेडी को पछाड़ा, 251 वोट से आगे. अभी तक की गिनती में जदयू को 16822 वोट और आरजेडी को 16571 वोट मिले.

10:08 AM- नूरपुर विधानसभा सीट पर 9वे राउंड में सपा 7480 वोटों से आगे.

10:06 AM- गोमिया में बीजेपी को मिली बढ़त, गिनती जारी.

10:05 AM- झारखंड के सिल्ली में सीमा देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू के सुदेश महतो से 4275 मतों से आगे चल रही हैं.

10:04 AM- गोमिया में तीसरे राउंड की गिनती में झामुमो प्रत्याशी बबीता देवी 985 मतों से आगे चल रही हैं. अभी तक की गिनती के अनुसार बबीता देवी को 9664 मत प्राप्त हुआ है जबकि भारतीय जनता पार्टी के माधव लाल सिंह को 8679 तथा लंबोदर महतो जो कि आजसू प्रत्याशी हैं उन्हें 7359 मत प्राप्त हुआ है.

10:02 AM- कर्नाटक के आर आर नगर सीट पर कांग्रेस 41625 वोटों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है. बीजेपी 17948 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर और जेडीएस 8470 के साथ तीसरे स्थान पर है.

10:00 AM- झारखंड के सिल्ली विधानसभा सीट पर दूसरा राउंड में JMM के सीमा महतो आगे.

10:00 AM- यूपी के नूरपुर सीट पर 8वें राउंड में सपा उम्मीदवार 7280 वोटों से आगे.

09:58 AM- बिहार के जोकीहाट सीट पर छठे राउंड में RJD 995 वोटों से आगे.

09:56 AM- चौथे राउंड के बाद पंजाब के शाहकोट सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी आगे. अभी तक की गिनती में शिरोमणि अकाली दल 10449 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर और आम आदमी पार्टी 556 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर.

09:48 AM- पश्चिम बंगाल में महेशतला सीट पर TMC आगे. यहां अभी तक की गिनती में TMC को 30392 वोट, CPM को 10709 वोट और BJP को 10444  वोट मिले हैं.

09:46 AM- बिहार के जोकीहाट विधानसभा सीट पर JDU प्रत्याशी मुर्शीद आलम 12872 वोटों से आगे. RJD को अभी तक 11469 वोट मिले. गिनती जारी.

09:44 AM- बिहार में जोकीहाट सीट पर चौथे राउंड की गिनती में JDU उम्मीदवार 1024  वोटों से आगे.

09:42 AM- पंजाब के शाहकोट सीट पर कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी 3350 वोटों से आगे.

09:40 AM- यूपी: 7वें राउंड में नूरपुर सीट से सपा उम्मीदवार 8741 वोटों से आगे.

09:38 AM- पश्चिम बंगाल: महेशतला सीट से TMC आगे, समर्थकों में जश्न का माहौल.

09:36 AM- यूपी: छठें राउंड में नूरपुर सीट से सपा उम्मीदवार 9242 वोटों से आगे.

09:35 AM- यूपी: कैराना लोकसभा सीट से  RLD आगे.

09:33 AM- झारखंड: सिल्ली विधानसभा सीट से JMM प्रत्याशी सीमा महतो आगे.

09:32 AM- झारखंड: गोमिया विधानसभा सीट से JMM प्रत्याशी बबीता देवी को बढ़त.

09:30 AM- यूपी:  नूरपुर सीट से सपा उम्मीदवार 9242 वोटों से आगे.

09:29 AM- बिहार: चौथे राउंड में जोकीहाट विधानसभा सीट से  JDU उम्मीदवार 3615  वोटों से आगे.

09:29 AM-उत्तराखंड: थराली उपचुनाव में 339 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी आगे.

09:27 AM- बिहार: जोकीहाट विधानसभा सीट पर JDU उम्मीदवार 3000  वोटों से आगे.

09:25 AM-महाराष्ट्र: दूसरे राउंड में पालघर लोकसभा सीट से BJP को बढ़त.

09:23 AM- झारखंड: सिल्ली से JMM के सीमा महतो आगे.

09:21 AM- यूपी: पांचवें राउंड में नूरपुर सीट से सपा उम्मीदवार  4385 वोटों से आगे.

09:20 AM- कर्नाटक राजराजेश्वरी नगर सीट पर कांग्रेस 8,680 वोटों से आगे.

09:17 AM- बिहार के जोकीहाट विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड की गिनती में JDU 8103 वोटों के साथ नंबर एक पर और RJD 5275 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर.

09:16 AM- केरल के चेंगन्नुर विधानसभा सीट पर CPIM 4677 वोटों के साथ पहले स्थान पर. कांग्रेस 3400 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर और BJP 2360 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर.

09:15 AM- चौथे राउंड में उत्तर प्रदेश के नूरपुर में सपा 3700 वोटों से आगे.

09:13 AM- उत्तराखंड के थराली से कांग्रेस के जीतराम आगे.

09:12 AM- पश्चिम बंगाल के महेश्तला सीट पर चौथे राउंड की गिनती पूरी, टीएमसी 22486 वोटों के साथ सबसे आगे, CPM 5976 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर और BJP 6479 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर.

09:10 AM- गोमिया उपचुनाव के पहले राउंड में भाजपा 1500 वोटों से आगे.

09:08 AM- कर्नाटक के आर आर नगर सीट पर कांग्रेस 8,680 वोटों से आगे.

09:06 AM- गोमिया से  BJP के माधवलाल सिंह आगे.

09:04 AM- उत्तर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी 4022 वोटों से आगे.

09:02 AM- गोमिया से आजसू के लंबोदर महतो को शुरुआती बढ़त.

09:00 AM- केरल में CPIM 2288 वोटों से आगे, 1821 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर कांग्रेस और 1245 वोटों के साथ BJP तीसरे नंबर पर.

08:58 AM- सिल्ली विधानसभा उपचुनाव में AJSU प्रत्याशी सुदेश महतो को पोस्टल बैलेट में बढ़त.

08:55 AM- नूरपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार 2683 वोटों से आगे, बीजेपी पीछे.

08:54 AM- पश्चिम बंगाल के महेश्तला सीट पर टीएमसी के दुलाल दास 10,000 वोटों से आगे.

08:50 AM- पंजाब के शाहकोट सीट पर कांग्रेस 2000 वोटों से आगे.

08:43 AM- कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर सीट पर कांग्रेस आगे. 16,507 वोटों की गिनती में कांग्रेस 9,342 वोटों के साथ बीजेपी के 5,220 वोटों से आगे.

08:35 AM- नूरपुर में समाजवादी पार्टी आगे, बीजेपी पीछे.

08:28 AM- जोकीहाट विधानसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती में JDU को मिली बढ़त, मुर्शीद आलम 1700 वोट से आगे.

08:25 AM- उत्तराखंड के थराली विधानसभा सीट पर 268 डाक मत पत्र की गणना जारी.

08:18 AM- जोकीहाट विधानसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती में RJD को मिली बढ़त, शाहनवाज आलम 1200 वोट से आगे.

08:10 AM- कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर सीट पर 550 पोस्टल बैलेट्स में से 300 पोस्टल बैलेट्स की वोटों की गिनती पूरी.

08:02 AM- महाराष्ट्र के पलुस कडेगांव सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पतंगराव कदम ने निर्विरोध जीत दर्ज की.

08:00 AM- पंजाब के शाहकोट विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू

यूपी की नुरपुर में 61 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस सीट पर 10 उम्मीदवार हैं, लेकिन बीजेपी के अवनी सिंह और सपा नईम-उल-हसन के बीच कांटे की टक्कर है. ये सीट बीजेपी के लोकेंद्र सिंह चौहान के निधन की वजह से यह सीट खाली हुई थी.

जोकीहाट (बिहार)- जोकीहाट विधानसभा से कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला आरजेडी के शाहनवाज आलम और जेडीयू के मुर्शीद आलम के बीच है. जेडीयू विधायक सरफराज आलम ने इस सीट से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का दामन थाम लिया था और उनके आरजेडी के टिकट पर अररिया के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी

इस सीट पर हुए उपचुनाव में 53.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बीजेपी की मुन्नी देवी और कांग्रेस के पूर्व विधायक जीतराम के बीच मुकाबला है. चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट बीजेपी विधायक मगन लाल शाह के निधन के बाद खाली हुई थी.

राजराजेश्वरी नगर (कर्नाटक)- राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से मुनीरत्ना, बीजेपी के मुनिराजू गौड़ा और जीएस रामचंद्र के बीच मुकाबला है. राजाराजेश्वरी नगर सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान फर्जी मतपत्र मिलने की शिकायत के कारण मतदान रद्द हो गया था. आज मतदान हो रहा है.

शाहकोट (पंजाब)- कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी, अकाली दल के नायब सिंह कोहाड़ और आम आदमी पार्टी के रतन सिंह कक्कड़ कलां के बीच कांटे की लड़ाई है. आकाली दल के विधायक कोहाड़ का निधन हो जाने के चलते यहां उपचुनाव कराए गए हैं.

महेश्तला (पश्चिम बंगाल)- टीएमसी के दुलाल दास, बीजेपी ने सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक सुजीत घोष और वाम मोर्चे की ओर प्रभात चौधरी मैदान में है. ये सीट टीएसपी के विधायक कस्तूरी दास के निधन के चलते रिक्त हुई है. महेश्तला में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और वाम मोर्चे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

गोमिया (झारखंड)- इस सीट पर 62.61 वोटिंग हुई है. यहां 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यहां आजसू से लंबोदर महतो और झारखंड मुक्ति मोर्चा से बबिता देवी मैदान में हैं. गोमिया से विधायक योगेन्द्र प्रसाद को कोयला चोरी में दोषी पाया गया था. जिसमें अदालत ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी. इसी वजह से उपचुनाव हुए थे.

सिल्ली (झारखंड)- यहां 75.5 फीसदी वोटिंग हुई है. इस सीट पर मुख्य मुकाबला पूर्व उप मुख्यमंत्री और एजेएसयू अध्यक्ष सुदेश महतो और सीमा महतो के बीच है. सिल्ली विधायक अमित महतो को सीओ के साथ मारपीट के मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें 2 साल के कारावास की सजा सुनाई गयी थी. इसी के चलते उपचुनाव हुए थे.

चेंगन्नुर (केरल)- सीपीएम के एस चेरियां, कांग्रेस के डी विजय कुमार और  बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी.एस. श्रीधरन पिल्लई के बीच मुकाबला है. सीपीएम विधायक के के रामचंद्र के निधन की वजह से उपचुनाव हुए थे.

अंपाती (मेघालय)- अंपाती में 90.42 फीसद वोटिंग हुई. कांग्रेस की मियानी डी शिरा और मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन के क्लेमेंट जी मोमिन के बीच मुकाबला है. मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के इस सीट को छोड़ने के कारण यहां उपचुनाव कराये गए.

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here