Home हिमाचल प्रदेश जंजैहली जैव विविधता पार्क पर व्यय किए जाएंगे तीन करोड़ : CM…

जंजैहली जैव विविधता पार्क पर व्यय किए जाएंगे तीन करोड़ : CM…

17
0
SHARE

जंजैहली में लोक निर्माण विभाग का मण्डल कार्यालय खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी ज़िले के सिराज क्षेत्र की ग्राम पचांयत तुंगाधार में ज़िला स्तरीय कुथाह मेले के समापन अवसर पर भारी जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेले व त्यौहार राज्य की समृद्ध संस्कृति के अभिन्न अंग हैं। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण तथा इसके प्रोत्साहन के लिए कार्य करने का आग्रह किया।

श्री जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर जंजैहली में लोक निर्माण विभाग का मण्डल कार्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के लिए 60 लाख रुपये की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों के निर्माण व रखरखाव पर 62 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जंजैहली के जैव विविधता पार्क पर चरणबद्ध तरीके से तीन करोड़ रुपये की राशि व्यय की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मेले में स्कूल के दिनों से ही नियमित रूप से शामिल होते आए हैं। उन्होंने कहा कि आज वह प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में इस मेले में शामिल हो रहे हैं। यह सब क्षेत्र के स्थानीय देवी-देवताओं के आशीर्वाद तथा क्षेत्र के लोगों के प्यार व अनुकंपा के कारण संभव हो सका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें प्रदेश के मुखिया का दायित्व सौंपा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की यह सोच है कि प्रदेश की बागडोर ऐसे नेता को सौंपी जाए जो जमीनी स्तर पर आम जनमानस से जुड़ा हो और स्वच्छ छवि रखता हो। उन्होंने कहा कि यह अपने आप में रिकार्ड है कि प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृह मंत्री, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री, दो उप-मुख्यमंत्री व भाजपा के सभी वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

श्री जय राम ठाकुर ने कहा कि उन द्वारा राज्य विधानसभा में प्रस्तुत प्रथम बजट अपने आप में अद्वितीय है, जिसमें 30 नई योजनाओं को पर्याप्त बजट प्रावधान के साथ शामिल किया गया है। यहां तक की विपक्ष भी बजट में कोई कमी ढूंढने में असफल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और जंजैहली को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 04 जून को हैलीटेक्सी सेवा आरम्भ की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिकारी माता मंदिर परिसर को इस सेवा से जोड़ने के प्रयास किए जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश के लोगों को 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हाथ को मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से समृद्ध व खुशहाल प्रदेश तथा सुदृढ़ भारत के लिए कार्य करने का आग्रह किया, जो केवल केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में ही संभव है।

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने प्रदेश में अपने कार्यकाल के अन्तिम दिनों 16 नए डिग्री कॉलेज मात्र एक-एक लाख रुपये के बजट प्रावधान के खोलें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि मंदिरों के चढ़ावे की 15 प्रतिशत धनराशि गौसदनों के निर्माण व रखरखाव पर व्यय की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौड को माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरोड़ में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणाएं की। उन्होंने क्षेत्र की दो वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में विज्ञान प्रयोगशाला व विज्ञान खण्ड के निर्माण के लिए 2.36 करोड़ रुपये की भी घोषणा की। उन्होंने कुथाह में मिनी स्टेडियम के लिए 10 लाख रुपये, क्षेत्र की चार पंचायतों में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की पेयजल आपूर्ति योजनाओं के लिए आठ करोड़ रुपये तथा कुथाह में सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख रुपये की घोषणा की।

सुन्दरनगर के विधायक श्री राकेश जम्वाल ने क्षेत्र के लोगों को कुथाह मेले  की बधाई देते हुए कहा कुथाह क्षेत्र को प्रदेश के लिए पहली बार मंडी ज़िले से मुख्यमंत्री देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि अब ज़िले के लोगों का दायित्व बनता है कि वे यह सुनिश्चित बनाएं कि इस सुअवसर को व्यर्थ न जाने दें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने प्रथम बजट में प्रदेश के लिए30 नई योजनाओं की घोषणा की है जो अपने आप में रिकार्ड है।

ग्राम पंचायत तुंगाधार के प्रधान तथा मेला आयोजन समिति की अध्यक्ष रंजना शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा मेले के इतिहास के बारे में जानकारी दी।नाचन के विधायक श्री विनोद कुमार, बल्ह के विधायक श्री इन्द्र सिंह तथा करसोग के विधायक श्री हीरा लाल, उपायुक्त मंडी श्री ऋगवेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्री गुरदेव शर्मा, सिराज भाजपा मण्डल के अध्यक्ष श्री शेर सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here