रमजान के मौके पर इफ्तार के बाद अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने ईद मिलन समारोह आयोजित करने का फैसला किया है. संघ से जुड़ा एक संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच अगस्त में अपने नागपुर स्थित मुख्यालय में ईद मिलन समारोह का आयोजन करेगा. सियासी जानकारों का मानना है कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले आरएसएस मुस्लिमों को अपने पाले में करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
गौरतलब है कि मुस्लिम समुदाय तक अपनी पहुंच बनाने के लिए साल 2015 में आरएसएस की ओर से ऐसे आयोजनों की शुरुआत हुई थी. इसकी जिम्मेदारी आरएसएस के प्रचारक इंद्रेश कुमार के पास है. उन्होंने कल मुंबई में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. जिसपर विवाद भी उभर के सामने आए हैं. देश का मुस्लिम वर्ग आरएसएस के हिंदुत्वादी एजेंडे की वजह से काफी नाराज रहा है. यही वहज है की आजतक मुस्लिम संघ से दूर रहे हैं.