शादी में अड़चन है. उम्र बढ़ गयी है या शादी नहीं हो पा रही है. शादी में कई बार बाधाएं भी आती हैं. किसी किसी को जीवन साथी से सुख नहीं मिलता है. पति-पत्नी में बहुत क्लेश होता है. जीवन साथी अच्छा मिल जाय तो जीवन सफल हो जाता है. दाम्पत्य जीवन का भविष्य उज्जवल हो जाता है.
शादी अच्छी ना हो, कारण क्या है
पिछले जन्म के पाप कर्म हों
कुडली में पितृ दोष हो
सप्तम भाव का ग्रह स्वामी या स्त्री का गुरु ग्रह कमजोर हो
पुरुष का शुक्र कमजोर हो
पाप कर्मों से बहुत धन कमाया हो
पराया धन, जमीन या मकान गलत तरीके से हड़पा हो
परायी स्त्रियों पर बुरी नज़र हो
आपका स्वभाव धार्मिक ना हो, दूसरों को दुःख या कष्ट पहुंचाते हो
गौरी शंकर रुद्राक्ष पहने
शुभ विवाह का उपाय आगे बताएँगे
गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करें
गौरी शंकर और सात मुखी रुद्राक्ष धारण करें. जब दो रुद्राक्ष जुड़े होते हैं, उसे गौरी शंकर रुद्राक्ष कहते हैं
चार -पांच छह मुखी रुद्राक्ष कोई भी जुड़ा हो सकता है. एक रुद्राक्ष शंकर जी और दूसरा रुद्राक्ष माँ पार्वती होती है
दोनों प्रसन्न हो तो शादी हो जाती है
इसको धारण करने से माँ पार्वती और शंकर जी प्रसन्न होते है
शादी की बाधा दूर होती है
ग्रह बाधा और पितृ दोष बाधा दूर होती है
गौरी शंकर रुद्राक्ष पूजा पाठ कराकर
लाल धागे में सोमवार गुरुवार या शुक्रवार को धारण करें
उत्तम जीवन साथी के लिए क्या करें
कुंडली दिखाकर स्त्री और पुरुष उपाय करें
साथ ही पितृ दोष पूजा कराएं
एक बार अच्छे से पितरों का श्राद्ध करें
बुरी आदतें छोड़कर पूजा पाठ करें
पराई स्त्रियों का सम्मान करें
अपने पति या पत्नी को सम्मान दें — क्लेश ना करें –प्यार दें
माता पिता का अपमान ना करें ,बल्कि उनकी सेवा करें
हर माह धन ,अनाज फल दान करें
दूसरों धन ,मकान और ज़मीन ना हड़पे
जीवन साथी को ना सताएं ना स्त्री को अपमानित —
जीवन साथी को प्यार दें
अच्छा जीवन साथी पाने के लिए के लिए क्या करें
कोई मांगलिक है
शनि राहु और केतु शादी में बाधा डाल रहे हैं
शादी तो हुई लेकिन पति-पत्नी में क्लेश है
शनि की साढ़े साती. शनि राहु और केतु की महादशा
क्लेश कराता है
उपाय
गौरी शंकर रुद्राक्ष के साथ सात मुखी रुद्राक्ष पहने
शनि का सरसों तेल ,राहु का नारियल और केतु का ग्रे वस्त्र दान करें
शनि राहु केतु शांति के लिए नवग्रह पूजन कराएं