इंग्लैंड के जोस बटलर ने टेस्ट टीम में वापसी का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को देते हुए कहा कि वहां से मिले आत्मविश्वास का फायदा उन्हें इंग्लैंड में रन बनाने में मिला.
बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स पर पहले टेस्ट में 67 रन बनाए थे, जिसके बाद लीड्स में नाबाद 80 रन बनाए. जनवरी 2014 से फर्स्ट क्लास शतक नहीं बना सके बटलर का पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए चयन चौकाने वाला था.बटलर ने कहा, ‘आईपीएल से मेरा आत्मविश्वास कई गुना बढ़ा. भारत में उस तरह दबाव के हालात में इतने सारे दर्शकों के सामने खेलना. इससे मुझे पता चला कि मैं कहां हूं और कहां जा सकता हूं. इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा.’
उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए सफलता का मूलमंत्र है कि अपने पर दबाव डाले बिना खुलकर खेलो. अब मैं टेस्ट में भी वैसे ही सोचता हूं. बाहरी तत्वों के बारे में नहीं सोचता और पूरा फोकस अपने खेल पर रखता हूं.’उन्होंने कहा, ‘टी-20 में मैच लगातार होते हैं, तो आपको पता होता है कि फिर दूसरा मौका मिलने को है. एक नाकामी के बाद फिर आप कामयाब हो सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा नहीं होता.