Home हिमाचल प्रदेश CM ने शिमला शहर के जल वितरण स्थिति की समीक्षा..

CM ने शिमला शहर के जल वितरण स्थिति की समीक्षा..

55
0
SHARE
मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने आज यहां राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शिमला शहर के लिए जलापूर्ति की समीक्षा बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि आज नगर निगम शिमला को 37.01 एमएलडी पानी प्राप्त हुआ। जिसे निर्धारित समय सारणी के अनुसार चार जून, 2018 को कसुम्पटी, पन्थाघाटी, छोटा शिमला, पटियोग, कंगनाधार, न्यू शिमला तथा खलीनी क्षेत्रों में वितरित किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि पांच जून, 2018 को भराड़ी, रूल्दूभट्टा, कैंथू, अनाडेल, समरहिल, टुटू व मंज्याट, बालूगंज एवं कच्ची घाटी, टूटीकण्डी, कनलोग, नाभा तथा फागली क्षेत्र में जलापूर्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्धारित समय सारणी के अन्तर्गत जलापूर्ति सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को पानी के लीकेज़ पर नजर रखने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य सचिव विनीत चौधरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, सचिव आईपीएच देवेश कुमार, शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप, नगर निगम शिमला के आयुक्त रोहित जम्वाल, पुलिस अधीक्षक उमापति जम्वाल, सिचांई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अभियन्ता विक्रान्त सुमन, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री महेन्द्र धर्माणी, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री रोहित सावल व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here