Home धर्म/ज्योतिष घर में घटने वाली घटनाओं का क्या है ग्रहों से संबंध?….

घर में घटने वाली घटनाओं का क्या है ग्रहों से संबंध?….

9
0
SHARE

हमारे ऊपर और हमारे आस पास की घटनाओं पर ग्रहों का कुछ न कुछ प्रभाव मौजूद रहता है. यह प्रभाव अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी. अपने आस पास की घटनाओं को समझकर हम यह जान सकते हैं कि इस समय कौन सा ग्रह हमारे ऊपर कैसा प्रभाव डाल रहा है. उस प्रभाव को समझ कर हम आने वाली बहुत सारी समस्याओं से बच सकते हैं.

घर में सीलन आने लगे तो

– घर में अचानक सीलन आने लगे तो समझना चाहिए कि शनि की स्थिति ठीक नहीं है

– घर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य ख़राब होता है , मुकदमेबाजी और कर्जों की नौबत आ जाती है

उपाय

– घर में पर्याप्त सूर्य के प्रकाश की व्यवस्था करें

– घर की महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार करें

– नित्य प्रातः और सायंकाल पूजा स्थल पर दीपक जलाएं

खाने में चीटियाँ लगने लगें तो

– खाने की मीठी चीज़ों में थोड़ी बहुत चीटियाँ लगें तो यह बुरा लक्षण नहीं है

– परन्तु अगर खाने की हर चीज़ में चीटियाँ लगने लगे तो इसका अर्थ है – मंगल अच्छा नहीं है

– इसके कारण परिवार में मतभेद होने लगते हैं , भाई भाई में तनाव और अलगाव की नौबत आ जाती है

उपाय

– जहाँ भी चीटियाँ दिखाई दें वहां थोडा सा आटा डाल दें

– हर मंगलवार को घर में सुन्दरकाण्ड का पाठ करें

– इस दिन घर में मीठी चीज़ का भोग हनुमान जी को लगायें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here