Home Uncategorized CM ने की जल आपूर्ति उपायों की समीक्षा…

CM ने की जल आपूर्ति उपायों की समीक्षा…

38
0
SHARE
लाइन विभागों को एक वर्ष के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश
मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने शिमला शहर के लिये विभिन्न जल स्रोतों से जल आपूर्ति के सुधार के लिये उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा के लिये विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज यहां बैठक की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को लघु व दीर्घकालीन योजनाओं पर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि अधिकांश कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा किया जा सके और आगामी गर्मियों के मौसम में शिमला में जल का संकट न हो। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में जल क्षमता को बढ़ाने के लिये कार्यान्वित की जा रही मध्य-कालीन योजनाओं के कार्य में भी तेजी लाने को कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुम्मा, अश्वनी तथा गिरी नदी, जहां से शहर के लिये पानी की आपूर्ति की जा रही है, की क्षमता में वृद्धि करके शिमला के लिये 10 एम.एल.डी. से अधिक अतिरिक्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अश्वनी खड्ड क्षेत्र में और अधिक ट्यूब वैल स्थापित करने की संभावना का पता लगाया जाएगा तथा गुम्मा और गिरी जल स्रोतों को आने वाले पानी पर चैक डैमों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, शिमला शहर में नौ अतिरिक्त जल भण्डारण टैंकों का निर्माण किया जाएगा जिनमें 17 एमएलडी अतिरिक्त पानी का भण्डारण किया जा सकेगा।
उन्होंने नगर निगम शिमला के अधिकारियों को पानी का रिसाव रोकने तथा क्रैगनेनों से ढ़ली के बीच सात किलोमीटर लम्बी मुख्य जलापूर्ति लाईन को बदलने के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल वितरण की व्यवस्था में सुधार किया जाना चाहिए और इस कार्य को संजौली, ईंजनघर तथा टुटू वार्डो में शीघ्र करने के निर्देश दिए।
जय राम ठाकुर ने कहा कि चाबा परियोजना का कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा किया जाना चाहिए, जो गुम्मा जल स्रोत को 10 से 15 एम.एल.डी. अतिरिक्त पानी उपलब्ध करवाएगा।
उन्होंने कहा कि लाइन विभागों को निकट तालमेल के साथ कार्य करना चाहिए ताकि अवांछित देरी से बचा जा सके तथा लक्ष्यों को तय समय सीमा के भीतर हासिल किया जा सके।सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सचिव देवेश कुमार ने कहा कि अश्वनी खड्ड जल स्रोत में कीटाणुओं को मारने के लिए पराबैंगनी विकिरण प्रौद्योगिकी की कोशिश की जाएगी तथा जल उठाने के सभी स्रोतों पर चैकडैम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने शिमला में केन्द्रीय जल आयोग दल के दौरे तथा दल द्वारा दिए गए सुझावों के बारे में भी जानकारी दी।
मुख्य सचिव विनीत चौधरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. श्रीकान्त बाल्दी, अनिल खाची व तरूण कपूर, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. आर के प्रुथी, शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप, नगर निगम शिमला क आयुक्त रोहित जम्वाल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here