Home मध्य प्रदेश भय्यू महाराज का अंतिम सफर, बेटी कुहू ने निभाई सारी रस्में, बिखलते...

भय्यू महाराज का अंतिम सफर, बेटी कुहू ने निभाई सारी रस्में, बिखलते हुए दी मुखाग्नि….

54
0
SHARE

इंदौर. भय्यू महाराज बुधवार दोपहर 2 बजे अपने अंतिम सफर पर रवाना हुए। उनकी अंतिम यात्रा बापट चौराहे स्थित उनके सर्वोदय आश्रम से रवाना हुई, जो 2.52 बजे भमोरी मुक्तिधाम पहुंची। यहां बेटी कुहू ने अंतिम संस्कार की सारी रस्में निभाई और बिखलते हुए पिता को मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में महाराष्ट्र और मप्र से कई के नेता सहित बड़ी संख्या में उनके भक्त पहुंचे। बता दें कि भय्यू महाराज ने मंगलवार दोपहर अपने स्प्रिंग वैली स्थित घर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

सुबह 9 बजे बॉम्बे अस्पताल से पार्थिव देह को जैसे ही आश्रम लाया गया, यहां पहले से मौजूद हजारों भक्त जमा हो गए। नम आंखों से सभी ने महाराज के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी।

दोपहर 2 बजे जब फूलों से सजे वाहन में भय्यू महाराज की अंतिम यात्रा निकली तो पति को जाता देख पत्नी आयुषी बिलखते हुए बहवास हो गईं। बेटी कुहू तो शव वाहन में पिता के पास पूरे समय बैठी रोती रहीं।

3.55 : अंतिम यात्रा के बाद श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की गई, जिसमें सभी ने मृत आत्मा की शांति के लिए कामना की।

3.48 : बेटी कुहू ने रोते हु पिता को दी मुखाग्नि। परिजन बेटी को संभालते रहे।

3.40 :शैया पर लिटाने के बाद मुखाग्नि देने की प्रक्रिया शुरू हुई। बेटी कुहू ने अंतिम संस्कार की रस्म निभाई।

3.20 :भय्यू महाराज की पार्थिव देह को शैया पर लिटाया।

2.55 : मंत्रोचार के साथ पंडितों ने शुरू की अंतिम संस्कार की प्रक्रिया।

2.52: अंतिम यात्रा भमोरी स्थित मुक्तिधाम पहुंची।

– भजन मंडली रामधुन बजाते हुए शव वाहन के आगे चली।

 बेटी, परिजन और मंत्री पकंजा मुंडे शव वाहन में सवार।

2.00 : भय्यू महाराज की अंतिम यात्रा शुरू। हजारों लोग अंतिम यात्रा में शामिल।

1.55 : जैसे ही भय्यू महाराज के पार्थिव शरीर को उठाया गया, पत्नी बिलखते हुए बदहवास हो गईं।

1.45 : महाराष्ट्र की मंत्री पंकज गोपीनाथ मुंडे ने भय्यू महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

1.39 : मप्र कांग्रेस के कद्दवर नेता कृपाशंकर शुक्ला ने भी दी श्रद्धाजंलि।

1.20 : इंदौर के पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे ने भी दी भय्यू महाराज को श्रद्धाजंलि।

1.16 : सांवेर से कांग्रेस के पूर्व विधायक तुलसी सिलावट ने भी दी भय्यू महाराज को श्रद्धाजंलि।

1 .05 : डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने पुलिस वैज्ञानिक तरीके से पूरे मामले की जांच कर रही है। परिजनों की स्थिति ऐसी नहीं है कि अभी बयान रिकार्ड की जाए। भय्यू महाराज का दूसरा सुसाइड नोट मिला है। जिसमें सेवादार विनायक का जिक्र है। विनायक 16 साल से उनके साथ था। सोमवार को भय्यू महाराज से राऊ के होटल में जो महिला मिली थी, वह बच्चे के एडमिशन से जुड़े मामले के लिए आई थी। पुलिस मोबाइल कॉल डिलेट के साथ ही हर पहलू पर जांच कर रही है।

12.48 : गर्मी को देखते हुए यहां आने वालों के लिए पानी का टैंकर मंगवाया गया।

12.44 : कुछ देर के लिए लिए कहीं गई बेटी फिर से पिता के पास वासप आई।

12.35: कम्प्यूटर बाबा भय्यू महाराज को श्रद्धांजलि देने आश्रम पहुंचे।

12.15: भय्यू महाराज की अंतिम यात्रा के लिए फूलों से सजा वाहन पहुंचा। जेब कतरों से सावधान का किया जा रहा अलाउंस।

12.07 : कलेक्टर निशांत वरवड़े और डीआईजी हरीनारायणाचारी मिश्र ने भी श्रदांजलि दी।

11.50 : अंतिम यात्रा मार्ग पर लगाए जा रहे हैं मंच।

11.45 : महापौर मालिनी गौड़ ने दी महाराज को श्रद्धाजंलि।

11.20: मराठवाड़ा के शिवसेना प्रमुख अंबादास दानवे भी आश्रम पहुंचे।

– भय्यू महाराज के मौत की सूचना के बाद रातभर भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा।

– महाराष्ट्र, मप्र सहित देशभर से हजारों भक्त आश्रम पहुंचे। रोते-बिलखते भक्त महाराज के पार्थिव देश का इंतजार करते रहे।

11.15 : अलवर विधायक नरेंद्र शर्मा ने भी दी श्रद्धांजलि।

11.10 : करणी सेना गुजरात प्रमुख राजा शेखावत ने भी किए अंतिम दर्शन।

11. 05 : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले अंतिम दर्शन करने पहुंचे।

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर के प्रति भय्यू महाराज की अगाध श्रद्धा थी। उनके असामयिक निधन से देश को क्षति हुई है।

11.00 – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के ओएसडी श्रीकांत भय्यू महाराज के आश्रम पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

10.50 : भय्यू महाराज की 3 माह की बेटी को भी भय्यू महाराज के अंतिम दर्शन को लाया गया।

10.30 : बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया भी भय्य महाराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

10.00 : दो नंबर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला सहित कई बीजेपी नेता अंतिम दर्शन को पहुंचे।

9.15 : कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा भय्यू महाराज को श्रद्धांजलि देने पहुंची। उन्होंने बदहास पत्नी को संभाला।

– भय्यू महाराज के पार्थिव देश को देखते ही चीख पुकार मच गई।

– पार्थिव देह के साथ पत्नी और बेटी के साथ सेवादार आश्रम पहुंचे।

– महाराज को ऐसे देख बेटी और पत्नी बहवास हो गईं, वे बार-बार उन्हें उठाने को कहती रहीं।

9.00 : भय्यू के पार्थिव देह को बाम्बे अस्पताल ले सूर्याेदय आश्रम लाया गया।

भय्यू महाराज के अंतिम दर्शन को हजारों भक्त पहुंचे
– भय्यू महाराज की मौत की सूचना के बाद देशभर से उनके भक्तों के आने का सिलसिला जारी है। बुधवार अलसुबह ही उनके अंतिम दर्शन के लिए आश्रम और उनके घर पर भक्तों का हुजूम लग गया। अपने गुरु की एक झलक पाने के लिए हजारों भक्त बापट चौराहे स्थित सर्वोदय आश्रम में पहुंचे हैं। भक्तों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

भय्यूजी महाराज की डायरी में लिखा सुसाइड नोट का पहला पन्ना

– पारिवारिक जिम्मेदारी संभालने के लिए यहां कोई होना चाहिए, ‘मैं बहुत तनाव में हूं। थक चुका हूं, इसलिए जा रहा हूं। विनायक मेरा विश्वासपात्र है। सब प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट वही संभाले। किसी को तो परिवार की ड्यूटी करनी जरूरी है तो वही करेगा। मुझे उस पर विश्वास है। मैं कमरे में अकेला हूं और सुसाइड नोट लिख रहा हूं। किसी के दबाव में आकर नहीं लिख रहा हूं। कोई इसके लिए जिम्मेदार नहीं है।

डायरी में लिखा सुसाइड नोट का दूसरा पन्ना

– विनायक मेरे विश्वासपात्र हैं, सब प्रॉपर्टी इंवेस्टमेंट वहीं संभाले। किसी को तो परिवार की ड्यूटी करनी जरूरी है, तो वही करेगा। मुझे उस पर विश्वास है। मैं कमरे में अकेला हूं और सुसाइड नोट लिख रहा हूं। किसी के दबाव में आकर नहीं लिख रहा हूं, कोई इसके लिए जिम्मेदार नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here