Tigor की पहली सालगिरह के मौके पर टाटा मोटर्स ने Tigor Buzz का एक नया लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और डीजल वेरिएंट की कीमत 6.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है.
ये एनिवर्सरी मॉडल XT ट्रिम पर बेस्ड है और ये 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. Tigor XT के स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा लिमिटेड एडिशन मॉडल के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ नए एलिमेंट्स भी दिए गए हैं. इसमें ग्लॉसी ब्लैक पेंटेड रूफ, पियानो ब्लैक ORVMs (आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स), डुअल-टोन व्हील कवर और लिमिटेड एडिशन बैज शामिल हैं
स्टैंडर्ड XT वेरिएंट के मुकाबले नई Tata Tigor Buzz करीब 12,000 रुपये तक महंगी है. ग्राहकों के लिए नई कार देशभर के सारे डीलरशिप पर उपलब्ध करा दी गई है. पिछले साल मार्च में लॉन्च हुई Tata Tigor कंपनी के न्यू जेनरेशन IMPACT डिजाइन फिलॉसफी पर बेस्ड है. ये कार दो इंजन ऑप्शन- 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-डीजल इंजन के साथ आती है और इसमें मल्टी-ड्राइव मोड्स (Eco और City) भी मौजूद है.