Home जोक्स बच्चे ने राह चलते आदमी को सिखाया सबक….

बच्चे ने राह चलते आदमी को सिखाया सबक….

49
0
SHARE

1. एक दिन पप्पू ढेर सारी चॉकलेट खा रहा था.
एक आदमी ने देखा तो उससे रहा नहीं गया और वह पप्पू को सलाह देने लगा.
आदमी : बेटा इतनी ज्यादा चॉकलेट नहीं खाते, सेहत के लिए ठीक नहीं होती.
.
पप्पू : एक बात बोलूं मेरे दादा जी 105 साल के हैं.
आदमी : अच्छा! क्या वो भी बहुत सारी चॉकलेट खाते हैं?
.
पप्पू : नहीं.
आदमी : तो, फिर?
पप्पू : वो अपने काम से काम रखते हैं,
तेरी तरह ऊँगलीबाजी नहीं करते.

 

2. एक लड़का एक कोचिंग सेंटर में प्री-मेडिकल-टेस्ट की तैयारी कर रहा था.
फिजिक्स उस लड़के को बिलकुल समझ में नहीं आता था और…
सारे लेक्चर उसके सिर के ऊपर से निकल जाते थे.
.
एक दिन उसने टीचर से पूछा,
“सर, हम लोग यहाँ डॉक्टर बनने की तैयारी करने आए हैं वैज्ञानिक बनने की नहीं,
फिर हमें फिजिक्स क्यों पढ़ना पड़ता है?”
.
टीचर ने मुस्कुरा कर कहा,
“फिजिक्स मेडिकल साइंस के लिए बड़ा उपयोगी विषय है.
यह लोगों की ज़िन्दगी बचाने में मदद करता है.”
.
लड़के ने हलके से व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहा,
“अच्छा, वो कैसे सर? ज़रा हमें भी तो बताईये कि फिजिक्स से लोगों की जिंदगी कैसे बचाई जा सकती है?”
.
टीचर ने जवाब दिया, “तुम जैसे गधों को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने से रोक कर.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here