Home ऑटोमोबाइल Bajaj ने लॉन्च की कम कीमत वाली Pulsar Classic 150….

Bajaj ने लॉन्च की कम कीमत वाली Pulsar Classic 150….

25
0
SHARE

बजाज ऑटो ने भारत में अपनी नई Pulsar Classic 150 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इस नई बाइक की कीमत भारत में 67,437 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी गई है.

ऑटोकार इंडिया के मुताबिक, ये नया वेरिएंट 2018 Pulsar 150 पर बेस्ड है. हालांकि इस नए ‘क्लासिक’ वेरिएंट में स्टैंडर्ड2018 मोटरसाइकल में दिए जाने वाले कुछ फीचर्स मौजूद नहीं है. जो फीचर्स मौजूद नहीं है उनमें बॉडी ग्राफिक्स, रियर डिस्क ब्रेक्स, स्प्लिट सीट और टैंक एक्सटेंशन शामिल हैं.

नई Bajaj Pulsar Classic 150, ट्विन डिस्क वेरिएंट के मुकाबले 10,118 रुपये तक ज्यादा महंगी है. यानी पल्सर टैग में 135LS के बाद नई बाइक दूसरी सबसे किफायती बाइक है. नई क्लासिक 150 केवल ब्लैक पेंट स्किम में ही उपलब्ध रहेगी. साथ ही इसमें अलॉय व्हील्स भी ब्लैक कलर स्किम वाले हैं.

स्टाइल के लिहाज से ये नई बाइक 2006 में लॉन्च हुई फर्स्ट जेनरेशन पल्सर की तरह ही है. फिलहाल Pulsar Classic 150 को कंपनी की वेबसाइट में अपडेट नहीं किया गया है. मैकेनिकल तौर पर इस बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 149cc सिंगल-सिलिंडर इंजन ही दिया गया है जो 14bhp का पावर और 13.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में 240mm डिस्क और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. Pulsar Classic 150 में ABS मौजूद नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here