Home धर्म/ज्योतिष बुध का होगा उदय, जानें क्या होगा प्रभाव?….

बुध का होगा उदय, जानें क्या होगा प्रभाव?….

11
0
SHARE

वर्तमान में बुध मिथुन राशि में है. बुध पिछले माह अस्त हो गया था जिसके कारण लोगों की समस्याएं बढ़ गयी थीं. स्वास्थ्य और आर्थिक मामलों की मुश्किलें सामने आ रही थीं पर अब बुध 18 जून को पुनः उदित हो जाएगा. इससे बुध का सम्बन्ध, सूर्य और शनि से मजबूती से बन जाएगा.

बुध के उदय होने का किनके ऊपर प्रभाव पड़ेगा?

– बुध के उदय होने का प्रभाव लगभग हर राशि पर पड़ेगा

– जिनके लिए बुध ज्यादा महत्वपूर्ण है

– ऐसे लोग सीधे तौर से प्रभावित होंगे

– जिनका बुध मजबूत है, उन्हें विशेष लाभ होगा

– जिनका बुध ख़राब या कमजोर है, उन्हें भी राहत मिलेगी

– रुके हुए काम पूरे होने लगेंगे

– मानसिक चिंताएं कम होंगी

– आर्थिक रूप से धीरे धीरे सुधार होना शुरू हो जायेगा

मेष-

– स्वास्थ्य में सुधार होगा

– आंशिक रूप से धन लाभ होगा

वृष-

– संतान का स्वास्थ्य बेहतर होगा

– रुका हुआ काम बन जाएगा

मिथुन-

– स्वास्थ्य में सुधार होगा

– पारिवारिक और मानसिक स्थितियां बेहतर होंगी

– नौकरी या कारोबार में धन बढ़ेगा

कर्क –

– नौकरी की समस्या दूर होगी

– मनचाहे और शुभ परिवर्तन के योग हैं

– छोटा सा आर्थिक लाभ भी होगा

सिंह-

– स्वास्थ्य और मन में सुधार होगा

– डूबा हुआ धन मिल सकता है

– कारोबार के नए रास्ते खुलेंगे

कन्या-

 – नौकरी और करियर में सफलता मिलेगी

– वैवाहिक जीवन अच्छा होगा

– कोई नयी संपत्ति खरीद सकते हैं

तुला

– रुका हुआ काम एकदम से बन जाएगा

– स्वास्थ्य की समस्या का समाधान निकल जाएगा

– मानसिक स्थिति और तनाव में राहत मिलेगी

वृश्चिक-

– स्वास्थ्य में राहत महसूस करेंगे

– जीवनचर्या में सुधार होगा

– धन की फ़िज़ूलखर्ची से बचें

धनुृ-

– जीवन साथी का सहयोग मिलेगा

– कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी

– लम्बी यात्रा के योग बन सकते हैं

मकर-

– रुका हुआ काम बन जाएगा

– संतान की समस्या का हल निकलेगा

– नयी संपत्ति खरीद सकते हैं

कुम्भ-

– मानसिक तनाव और अवसाद दूर होगा

– करियर में बड़ी सफलता मिलेगी

– शत्रु और विरोधी शांत होंगे

मीन-

– विवाह तय हो सकता है

– वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होगी

– डूबा हुआ धन मिल पायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here