Home क्लिक डिफरेंट WWE के रेसलरों और शेर के बीच मुकाबला कभी देखा है….

WWE के रेसलरों और शेर के बीच मुकाबला कभी देखा है….

19
0
SHARE

अगर शेर का मुकाबला किसी भारी भरकम शक्तिशाली रेसलर से हो तो कौन जीतेगा? यह बात सोचकर आपको हिंदी फिल्म का सीन याद आ जाएगा जिसमें हीरो अकेले ही शेर या चीते को गिरा देते हैं. लेकिन वास्तविक जिंदगी में ऐसा नहीं है. तीन साल के शेर के सामने तीन-तीन रेसलर भी कुछ नहीं कर सके और आखिरकार उनको मुकाबला छोड़ना पड़ गया.

टेक्सास के जू में शेर और इन पहलवानों के बीच रस्साकसी करवाई गई थी. इस पूरी रस्साकसी का एक वीडियो भी ट्विटर पर डाला गया है. आप देख सकते हैं कि तीन-तीन रेसलर मिलकर भी शेर को एक कदम आगे टस से मस नहीं कर पाये.

इस वीडियो को सैन एन्टिनियो जू प्रशासन की ओर से फेसबुक पर शेयर किया गया है. जिसे देखकर लोगों ने उस शेर को वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेंनमेंट का खिताब दे दिया. शेर से मुकबला हारने के बाद एक रेसलर ने कहा कि वह (शेर) टस से मस नहीं हुआ. मीडिया छपी रिपोर्ट के मुताबिक ऐस मुकाबले करवाने के पीछे शेर को उसकी ताकत को लेकर प्रोत्साहित करना था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here