Home हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री ने लिया एम्ज में श्री अटल विहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य का...

मुख्यमंत्री ने लिया एम्ज में श्री अटल विहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य का जायजा…..

17
0
SHARE
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य को लेकर बताया कि डाक्टर्स ने पूर्व प्रधानमंत्री तबीयत में सुधार होना बताया है। वो जल्द ही स्वास्थ हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी ने कई वर्षों तक देश की सेवा की है, वह भजपा के नहीं बल्कि पूरे देश के नेता हैं। डॉक्टर्स 93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की हालत में सुधार बता रहे हैं। हालांकि, वह लगातार अस्पताल के कार्डियो थोरैसिक सेंटर के आईसीयू में हैं। पूर्व पीएम वाजपेयी को किडनी में संक्रमण, सीने में जकड़न और यूरीन आउटपुट कम होने के कारण 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था।रविवार को सीएम जयराम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग गवर्निंग काऊंसिल की बैठक में शामिल होने गए थे। जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ-साथ उनके पूरे परिवार के साथ मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here