Home फिल्म जगत रेस में सबसे आगे निकली सलमान खान की रेस-3, बनाया ये बड़ा...

रेस में सबसे आगे निकली सलमान खान की रेस-3, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड…

15
0
SHARE

ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म रेस-3 तीन दिन में ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर गई हैं। जहां सलमान ने अपनी ही फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले। वहीं, दूसरी ओर अपनी फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया। तीन दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर फिल्म 106.47 करोड़ की कमाई कर ली। वहीं इससे पहले सैफ अली खान की रेस-2  रेस फ्रेंचाइजी की सबसे कमाऊ फिल्म थी। लेकिन सलमान के आगे सभी का जादू फेल हो गया। सैफ अली खान की फिल्म रेस-2 ने तीन दिनों में 102 करोड़ रूपये का बिजनेस किया था, लेकिन भाई की फिल्म इस रेस में भी आगे निकल गई। फिल्म की कमाई अभी जारी है।

फिल्म रेस 3 के डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि, ‘रेस 3 डायरेक्ट करने में मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी। मुझे बड़े-बड़े स्टार्स दिए गए थे, जिनके स्टारडम के मुताबिक मुझे शॉट लेने थे और उसके साथ-साथ फिल्म की लोकेशंस बहुत बड़ी-बड़ी थीं। उनको फिल्म में अच्छे से उपयोग करने की सारी चुनौती मेरे ऊपर थी। लेकिन हां, इस दौरान मुझे काफी कुछ सीखने को भी मिला। रेस 3 के साथ मैंने स्टोरीटैलिंग का नया अंदाज सीखा, इसमें मुझे सस्पेंस को लास्ट कर बनाए रखना था।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here