Home ऑटोमोबाइल भारत में महिंद्रा की 9-सीटर TUV300 Plus लॉन्च, कीमत 9.47 लाख से...

भारत में महिंद्रा की 9-सीटर TUV300 Plus लॉन्च, कीमत 9.47 लाख से शुरू…

16
0
SHARE

महिंद्रा ने भारत में TUV300 Plus को लॉन्च कर दिया है. ये महिंद्रा की ओर से पेश की गई 9 सीट वाली SUV है. इसे P4, P6 और P8 वाले तीन वेरिएंट में पेश किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 9.47 लाख रुपये, 9.83 लाख रुपये और 10.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी गई है.

इन तीनों मॉडलों को महिंद्रा ने पांच कलर ऑप्शन में पेश किया है. ये ऑप्शन्स- मैजेस्टिक सिल्वर, बोल्ड ब्लैक, डायनेमो रेड, मोल्टन ऑरेंज और ग्लेशियर वाइट हैं. महिंद्रा की इस नई TUV300 Plus SUV में नया mHawk D120 , 2.2-लीटर इंजन लगया गया है. ये इंजन 120bhp का पावर और 280Nm का पिक टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

कंपनी की नई SUV माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ ब्रेक एनर्जी रिजनरेशन से लैस है. साथ ही इस नई कार में बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए ECO ड्राइविंग मोड भी दिया गया है. इस कार का इंटीरियर इटालियन डिजाइन हाउस Pininfarina ने डिजाइन किया है.

TUV300 Plus में फॉक्स लेदर सीट, GPS नेवीगेशन के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं. इस नई कार में मौजूद दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, रियर डिफॉगर, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, रियर वाइपर्स, फ्रंटो रोव के लिए आर्मरेस्ट और फॉलो-मी-होम हेडलैम्प है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here