गुजरात के वडोदरा में एक स्कूल के वॉशरूम में 9th क्लास के छात्र की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि छात्र की हत्या की गई है। घटना के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। मामले की जांच की जा रही है।
वडोदरा के भारतीय विद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब स्कूल के वॉशरूम में एक 9th क्लास के छात्र का शव खून से लथपथ मिला। खबरों की मानें तो देव भागवद नाम के इस छात्र की स्कूल के ही दो अन्य छात्रों से झड़प हो गई। जिसके बाद उन्होंने भागवद् पर धारदार हथियार से हमला किया जिससे उससे मौत हो गई। अफरा तफरी में दोनों छात्र उसका शव स्कूल वॉशरूम में फेंककर चले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक स्कूल बैग से चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जा की जा रही है। फॉरेंसिक अधिकारी के मुताबिक यह पूर्वयोजित हत्या प्रतीत होती है। छात्रों के बेग से चाकू के अलावा मिर्ची पाउडर का पानी भी मिला।