Home Bhopal Special किसान को जिंदा जलाने के मामले में सीएम शिवराज सख्त, कहा- ‘दोषी...

किसान को जिंदा जलाने के मामले में सीएम शिवराज सख्त, कहा- ‘दोषी बख्शे नहीं जाएंगे’….

10
0
SHARE
बता दें कि दलित किसान को जिंदा जलाकर मारने की घटना में पुलिस ने चारों आरोपियों तीरन सिंह यादव और उसके तीनों बेटे प्रकाश, बलवीर और संजू को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी तीरन सिंह यादव भाजपा मंडल के पिछड़ा वर्ग मोर्चा का महामंत्री है, जिसे बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के उन आरोपों पर जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान को जिंदा जलाए जाने के मामले में सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, इससे संबंधित सवाल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कुछ नहीं कहा और आगे बढ़ गए।
इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात एएसआई अमृतलाल भिलाला के स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि वे जल्द ठीक होंगे और फिर से पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें देखने के लिए गया था और उनके स्वास्थ्य को देखकर मुझे प्रसन्नता हो रही है कि वे बहुत ही जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार एएसआई अमृतलाल भिलाला के परिवार के साथ खड़ी है। गौरतलब है कि भोपाल के पास निशातपुरा थाने में पोस्टेड एएसआई अमृतलाल भिलाला 16 जून की रात में अपने सहयोगी के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने एक ऑल्टो कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार नहीं रुकी और उन्हें टक्कर मारते हुए ले गई। भिलाला आधा किलोमीटर तक कार के साथ घिसटते चले गए। इस मामले में कार सवार तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here