बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ ने पहले हफ्ते का जबरदस्त कलेक्शन किया है. ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने भारतीय सिनेमाघरों से 150 करोड़ से ज्यादा कमाई कर डाली है, जबकि ओवरसीज कलेक्शन लगभग 100 करोड़ के पार है. सलमान खान प्रोडक्शन के मुताबिक ‘रेस 3’ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 255 करोड़ रुपए के पार है. फिलहाल फिल्म के रिव्यू ज्यादा खास नहीं आ सके लेकिन फिल्म को सलमान खान के स्टारडम की वजह से सक्सेस मिल गई. फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने फिल्म की कहानी और एक्शन सीन को बेहतर दिखाने में असफल रहे, जबकि सलमान के फैन्स ने फिल्म को फ्लॉप होने से बचा लिया.फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने यूके, नॉर्वे, स्पेन, पुर्तगाल व अन्य देशों से ओवरसीज कमाई कमाल की रही. ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो वीकेंड होने की वजह से ‘रेस 3’ आठवें दिन का लगभग 8-10 करोड़ के बीच कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिल्म 150 करोड़ रु. का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगा.
सलमान खान की ‘रेस 3’ के लिए अच्छी बात यह है कि इस शुक्रवार को बॉलीवुड कोई भी फिल्म रिलीज नहीं करने जा रहा है. सिर्फ हॉलीवुड की दो फिल्में ‘इनक्रेडिबल्स 2 (incredibles 2)’ और ‘ओशंस 8 (Ocaeas 8)’ रिलीज होंगी. इस तरह ‘रेस 3’ को बॉक्स ऑफिस पर किसी और फिल्म से टक्कर नहीं मिलने वाली है. ऐसे में दूसरा वीकेंड भी सलमान खान के लिए अहम हो गया है. फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं, अगर ऐसे में फिल्म इस वीकेंड 200 करोड़ रु. का आंकड़ा पार नहीं कर पाती है तो यह सलमान के लिए अच्छी खबर नहीं होगी.एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने पहले दिन 29.17 करोड़, शनिवार को 38.14 करोड़, रविवार को 39.16 करोड़, सोमवार को फिल्म ने 14.24 करोड़ और बुधवार को 9.50 करोड़ रुपये कमाए. सलमान की ‘रेस 3’ का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जाता है. इस तरह फिल्म अपने बजट से तो आगे निकल ही चुकी है. अगर इसके सैटेलाइट राइट्स की बात करें तो ये 130 करोड़ रुपये में बिके थे.