Home राष्ट्रीय ममता बनर्जी के खिलाफ BJP ने खोला मोर्चा….

ममता बनर्जी के खिलाफ BJP ने खोला मोर्चा….

9
0
SHARE
सोमवार को भी साउथ एवेन्यू स्थित तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर के बाहर बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन किया। बीजेपी विधायक व विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बंगाल में जिस तरह चुनकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है, अन्य के साथ अत्याचार हो रहा है, यह लोकतंत्र की हत्या है।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमें सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ताओं की बात नहीं बल्कि पूरे बंगाल में रहने वालों की सुरक्षा से जुड़ा मसला है। इसलिए पार्टी “सेव बंगाल” के लिए लड़ाई लड़ रही है। बंगाल में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या और भाजपा कार्यकर्ताओं पर किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ सबको आगे आना होगा।
गुप्ता कहा कि बंगाल एवं कोलकाता की पहचान दमन एवं अत्याचार के विरूद्ध संघर्ष करने वाली मां काली के राज्य के रूप में होती आयी है पर ममता बनर्जी के सात वर्ष के कुशासन में सरकारी दमनचक्र एवं राजनीतिक हिंसा बंगाल की पहचान बन गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here