पियाजियो ग्रुप ने अपने वेस्पा स्कूटर के कुछ स्पेशल एडिशन्स को पेश किया है. अमेरिकी बाजार में पेश की गई इस स्कूटर को कनाडा और अमेरिका में बेचा जाएगा. कंपनी ने जिन स्कूटर्स को पेश किया है उनमें Primavera 50th anniversary, Primavera S Yacht Club और Notte मॉडल शामिल हैं. गौरतलब है कि 1968 में पहली बार लांच हुई Vespa Primavera को पचास साल पूरे हो चुके है. कंपनी ने इसके नए एनिवर्सरी मॉडल में 5-स्पोक डिजाइन के साथ 12 इंच अलॉय व्हील इस्तेमाल किए है.
वेस्पा Primavera Yacht Club भी 50 CC और 150 CC और वेस्पा GTS Yacht Club 300 CC वर्जन भी उपलब्ध कराया गया है. क्याह सफ़ेद और नेवी ब्लू कलर स्कीम के साथ आती है. Yacht Club स्पेशल सीरीज में सैडल पर व्हाइट एज का फिनिश दिया गया है. जैसे की हमने बताया, ये स्कूटर आपको 50 सीसी 150 सीसी और 300 सीसी के इंजन के साथ लांच की गई है.
बाजार में इस स्कूटर का मुकाबले अप्रीलिया स्कूटर से होगा. वहीं इसके फिलहाल भारतीय बाजार में पेश किए जाने के बारे में कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है. उम्मीद की जा रही है कि भारतीय ग्राहकों को जल्द ही इसकी सौगात दी जा सकती है.