Home मध्य प्रदेश CM श्री चौहान द्वारा जबलपुर जिला पूर्ण विद्युतीकृत घोषित…

CM श्री चौहान द्वारा जबलपुर जिला पूर्ण विद्युतीकृत घोषित…

5
0
SHARE

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर आज जबलपुर के टीएफआरआई नीमखेड़ा में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में 18 करोड़ 28 लाख रूपये लागत से पूर्ण की गई प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य’ योजना का लोकार्पण किया। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने जबलपुर जिले को शत-प्रतिशत विद्युतीकृत घोषित किया। अब सौभाग्य योजना से जबलपुर जिले के कुल 40 हजार 299 घर प्रकाशमान हो गये हैं।

हितग्राहियों को किया हितलाभ का वितरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा उपस्थित हितग्राहियों में से ग्राम पंचायत मगरधा की श्रीमती सुकवारों बाई, श्रीमती मुन्नीबाई को व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र तथा ग्राम बरेली पठार में मोक्षधाम व ग्राम गढ़ेगोरखपुर में खेल मैदान निर्माण के लिए सामुदायिक वनाधिकार पट्टे, श्रीमती रोशनी ठाकुर तथा श्रीमती अमना गौंड को उज्जवला योजना, श्रीमती श्रीबाई, श्री प्यारेलाल,विशाल सिंग व सन्तोष सिंह को मुख्यमंत्री जनकल्याण योजनान्तर्गत श्रमिक स्मार्ट कार्ड तथा सुमेर सिंह कुंजाम, कुसुमबाई, टहल सिंह, लासोबाई को चरणपादुका योजना के स्वीकृति पत्र/ प्रमाण पत्र का प्रतीकात्मक रूप से वितरण किया।

उल्लेखनीय है कि आदिवासी सम्मेलन में कुल 588 व्यक्तिगत व सामुदायिक वनाधिकार पट्टे जारी कर वन भूमि पर काबिज आदिवासियों को भूमि का मालिक बनाया गया। इसी तरह मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अनुसूचित जनजाति परिवारों के 25 हजार श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड व 11 हजार 16 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन का वितरण भी किया गया। इस तरह करीब 15 हजार तेंदुपत्ता संग्राहकों को पानी की बोतल,साड़ी तथा चरणपादुका वितरित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here