गोल्ड’ में अक्षय कुमार को एसिस्टेंट मैनेजर तपन दास की जिंदगी को बड़े पर्दे पर जीवंत करते हुए दिखाया जाएगा। ट्रेलर में भारत के राष्ट्रीय खेल कहे जाने हॉकी के गोल्डन इरा को दिखाया गया है। तपन दास का किरदार, आजाद भारत का ओलंपिक में जीत हासिल करने का सपना देखता है, लेकिन ये सपना साकार होना उतना आसान नहीं होता है। ब्रिटिश फ्री इंडिया के बाद शुरू होता है इस शख्स का असल स्ट्रग्ल।
आजादी से पहले के बैकड्रोप पर बेस्ड ‘गोल्ड’ फिल्म में अक्षय कुमार के साथ ‘नागिन’ सीरियल फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय भी नजर आ रही हैं। ट्रेलर में मौनी को जितना स्क्रीन स्पेस मिला है वह उसमें दमदार दिखीं हैं। बंगाली एक्सेंट में उनका बात करना बनावटी नहीं नेचुरल नजर आ रहा है।रीमा कागती के निर्देशन में बनी ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।