साथ ही कृषि विभाग की तरफ से आने वाले समय में किसानों की आय को दोगुना करने संबंधी कार्ययोजना पर प्रेजेंटेशन दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। इसी लक्ष्य को लेकर हिमाचल सरकार भी गंभीर है।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी विभागों को बारी बारी से अपने विभाग की कार्ययोजनाओं पर प्रेजेंटेशन देने के लिए कहा है। इसी कड़ी में मंगलवार की कैबिनेट मीटिंग में कृषि विभाग की प्रेजेंटेशन होगी। शिक्षा विभाग में 870 पदों को भरने के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद उसे भी मंजूरी दी जाएगी। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी विभिन्न पदों को भरने की स्वीकृति दिया जाना संभावित है।