Home Una Special बढ़े टैक्स कम करने यूनियनें मिली मुख्यमंत्री से….

बढ़े टैक्स कम करने यूनियनें मिली मुख्यमंत्री से….

18
0
SHARE

ऊना : प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत की विभिन्न यातायात टैक्सी यूनियनों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व परिवहन मंत्री गो¨वद ¨सह ठाकुर से शिमला में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने अत्यधिक बढ़े हुए टैक्स के संबंध में मुद्दा उठाया। परिवहन मंत्री गो¨वद ¨सह ठाकुर ने सभी यूनियनों की समस्याओं को विस्तार से सुना और उन्हें विश्वास दिलाया की बढ़े हुए टेक्स फिलहाल रोक दिए जाएंगे। जबकि आगे से ट्रांसपोर्ट नीति सभी यूनियनों के साथ मिलकर बनाई जाएगी। इस मौके पर पंजाब, हिमाचल सहित उत्तर भारत की विभिन्न टैक्सी यूनियनों के पदाधिकारी व सदस्यों में मुरलीधर यादव, तीर्थपाल, सुखजीत ¨सह, बेनीपाल, गुरकीरत औलख, हरजीत मोहाली, बलवंत ¨सह, इंद्रजीत दिल्ली, सतपाल, ¨पटू ऊना, लक्की नंगल, नरेश टाहलीवाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here