मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर से आज यहां हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम राज्य चालक संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने अध्यक्ष श्री मानसिंह राणा तथा प्रधान श्री सत्यप्रकाश के नेतृत्व में भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को संघ की विभिन्न मांगों के बारे में अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को उनकी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
संघ के संगठन सचिव श्री दीपकराज, उपाध्यक्ष श्री विजय कुमार, राज्य सलाहकार श्री सुधीर ठाकुर, कोषाध्यक्ष श्री नरेश कुमार, श्री मानचन्द शर्मा, श्री त्रिलोकचन्द ठाकुर व अन्य प्रतिनिधिमण्डल में शामिल थे।