Home Una Special ड्यूबॉल प्रतियोगिता में भारत ने जिम्बाबे को हराया, सत्ती ने मैदान में...

ड्यूबॉल प्रतियोगिता में भारत ने जिम्बाबे को हराया, सत्ती ने मैदान में घोला राजनीतिक रंग….

12
0
SHARE
जहां एक ओर भारत की महिला और पुरुषों की टीम ने जिम्बाबे को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया वहीं महिला व पुरुषों के दोनों वर्गों में पंजाब की टीमों ने बाजी मार ली। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में पंजाब ने गोवा को और महिला वर्ग में पंजाब की टीम ने चंडीगढ़ की टीम को हराकर बाजी मार ली।
प्रतियोगिता में देश भर से पुरूषों और महिलाओं की 54 टीमों के लगभग 700 खिलाड़ियों के अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान सत्ती ने भारत-जिम्बाबे के बीच खेले गए फाइनल मैच का लुत्फ उठाया।

ड्यूबॉल एसोसिएशन के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार खेलों को आगे बढ़ाने की दिशा में बेहतरीन काम कर रही है। सत्ती ने कहा कि प्रदेश में जब जब भाजपा की सरकार सत्तासीन हुई है, खेलों के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here