मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर को आज यहां हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 10 लाख रुपये का चेक भेंट किया। यह चेक हि.प्र. राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव तरूण कपूर और हि.प्र. राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक जे.पी. काल्टा द्वारा भेंट किया गया।
मुख्यमंत्री ने बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद किया तथा कहा कि यह राशि गरीब व जरूरतमंद लोगों को मुश्किल समय में सहायता करने में मददगार साबित होगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के निदेशक कार्मिक राजीव शर्मा व बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।