ऊना: जिला मुख्यालय में रोटरी चौक के समीप एक मोबाइल शोरुम में देर शाम एक कार बेकाबू होकर दुकान में जा घुसी। दुकान में घुसने से पहले कार ने दुकान के बाहर दो बाइको को भी टक्कर मारी, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर सायं हमीरपुर रोड पर एक कार अनियंत्रित हो गई। जबकि कार चालक का आरोप है कि हादसा एक ट्रक चालक की लापरवाही के चलते पेश आया है।
हादसा इतना जबरदस्त था कि दुकान के अंदर रखा सामान व दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है और दुकान व बाइक मालिकों का लाखों का नुक्सान हुआ है। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अशोक ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है।