जल-संसाधन और जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले के ग्राम सतारी में 82 लाख रुपए लागत के नहर उन्नयन कार्य का भूमि-पूजन किया। नहर उन्नयन कार्य से करीब 20 ग्राम सीधे लाभान्वित होंगे। इसके फलस्वरूप 10 हजार 944 हेक्टेयर क्षेत्र में बेहतर सिंचाई की जा सकेगी।
मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि नहर उन्नयन कार्य के साथ ही यहाँ 12 लाख लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम तिवारीपुरा से सतारी तक सड़क निर्माण और लगभग तीन दर्जन ग्रामों में पेयजल की समस्या का समाधान भी हो चुका है।