Home राष्ट्रीय J & K: कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में...

J & K: कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर…..

49
0
SHARE

जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के जंगलों में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई मे गोलियां चलायी। गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। समीप के शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे और घेराव एवं तलाशी अभियान शुरू कर दिया। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

शोपियां के अहगाम में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शोपियां में अहगाम के समीप सुबह आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की । जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी।

सूत्रों के मुताबिक आसपास के शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षा बल मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए घेराव और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here