Home स्पोर्ट्स डब्लिन में भारत का विराट कारनामा, T20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे बड़ी...

डब्लिन में भारत का विराट कारनामा, T20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे बड़ी जीत….

8
0
SHARE

टीम इंडिया ने आयरलैंड को डब्लिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेले गए दो मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में 143 रनों से शिकस्त देकर टी-20 फॉर्मेट में रनों के मामले में अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इस मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 214 रनों का टारगेट दिया था, जिसके बाद आयरलैंड महज 70 रनों पर ऑलआउट हो गई.

टीम इंडिया ने इससे पहले टी-20 में अपनी सबसे बड़ी जीत साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दर्ज की थी. 20 दिसंबर 2017 को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 181 रनों का टारगेट दिया था, जिसके बाद श्रीलंका महज 87 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने यह मैच 93 रनों के अंतर से जीता था.

टी-20 में भारत की 8 बड़ी जीत  (रनों के मामले में)

1. बनाम आयरलैंड (2018), डब्लिन, 143 रनों से जीत

2. बनाम श्रीलंका (2017), कटक, 93 रनों से जीत

3. बनाम इंग्लैंड (2012), कोलंबो, 90 रनों से जीत

4. बनाम इंग्लैंड (2017), बेंगलुरु, 75 रनों से जीत

5. बनाम ऑस्ट्रेलिया (2014), ढाका, 73 रनों से जीत

6. बनाम श्रीलंका (2016), रांची, 69 रनों से जीत

7. बनाम जिंबाब्वे (2015), हरारे, 54 रनों से जीत

8. बनाम न्यूजीलैंड (2017), दिल्ली, 53 रनों से जीत

रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत की बात करें, तो भारत ने टी-20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की है-

टी-20 इंटरनेशनल: सबसे बड़ी जीत

172 रनों से: श्रीलंका विरुद्ध केन्या 2007

143 रनों सेः भारत विरुद्ध आयरलैंड 2018

143 रनों से: पाकिस्तान विरुद्ध वेस्टइंडीज 2018

130 रनों से: साउथ अफ्रीका विरुद्ध स्कॉटलैंड 2009

119 रनों से: न्यूजीलैंड विरुद्ध वेस्टइंडीज 2018

116 रनों से: इंग्लैंड विरुद्ध अफगानिस्तान 2012

इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 213 रन बनाए और आयरलैंड को जीत के लिए 214 रनों का टारगेट दिया. जवाब में आयरलैंड 12.3 ओवर में 70 रन पर ढेर हो गई. आयरलैंड को 143 रनों से शिकस्त देकर विराट ब्रिगेड ने दो मैचों की यह टी-20 सीरीज जीतकर आयरलैंड का 2-0 से सफाया कर दिया है.

आयरलैंड के लिए कप्तान गैरी विल्सन ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए. विलियम पोर्टरफील्ड ने 14 और स्टुअर्ट थॉम्पसन ने 13 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लिए.

उमेश यादव को दो सफलताएं मिलीं. सिद्धार्थ कौल और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला. लोकेश राहुल को ‘मैन ऑफ द मैच’ और युजवेंद्र चहल को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here