पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही मोदी के भाई निशल मोदी और उसकी कंपनी के एग्जीक्यूटिव सुभाष परब के खिलाफ भी यह नोटिस जारी किया गया है। रेड कॉर्नर नोटिस जारी करके इंटरपोल ने अपने सभी 192 सदस्य देशों से कहा है कि अगर नीरव मोदी आपके यहां दिखता है तो उसे गिरफ्तार या हिरासत में लिया जाए। इसके बाद प्रत्यर्पण या निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रेड कॉर्नर नोटिस में इंटरपोल ने मोदी पर ईडी द्वारा लगाए गए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का जिक्र किया है।
नीरव मोदी पत्नी, भाई और अंकल के साथ जनवरी के पहले सप्ताह में देश छोड़कर चला गया था। ये सभी सीबीआई की एफआईआर में आरोपी करार दिए गए हैं। इन लोगों ने पीएनबी घोटाला सामने आने से पहले ही देश छोड़ दिया था। मोदी और मेहूल चौकसी ने बिजनेस और स्वास्थ्य वजह बताते हुए भारत लौटकर जांच में सहयोग करने से मना कर दिया था। सीबीआई ने 15 फरवरी को इंटरपोल के जरिए डिफ्यूशन नोटिस जारी करवाकर मोदी को ट्रैक करने की कोशिश की थी, लेकिन सीबीआई को कुछ ज्यादा सफलता नहीं मिली। केवल यूके ने ही सीबीआई के इस नोटिस का जवाब दिया था।