वहीं अब बावरिया के इस बयान को लेकर सियासत तेज हो गयी है। बीजेपी ने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए दो नहीं एक चेहरा होता है। केंद्रीय मंत्री और मप्र बीजेपी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि इससे साफ होता है कि कांग्रेस अभी तक कुछ तय नहीं कर पायी है और आने वाले समय में भी नहीं कर पाएगी।तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस में कौन क्या होगा, ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है कि मप्र कांग्रेस के प्रभारी बावरिया ने मीडिया से क्या कहा, लेकिन मीडिया कह रहा है तो मान लेता हूं।