Honda ने 2018 Activa 125 को भारत में नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है. नई Activa 125 में नए LED हेडलाइट्स के साथ कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं. नई Activa 125 की शुरुआती कीमत 59,621 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.
नई Activa 125 तीन वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी. ड्रम ब्रेक वाले Activa 125 की कीमत 59,621 रुपये, ड्रम ब्रेक के साथ अलॉय व्हील वाले वेरिएंट की कीमत 61,558 रुपये और डिस्क ब्रेक वाले Activa 125 की कीमत 64,007 रुपये रखी गई है. सारी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
नई Activa 125 में एक्टिवा 5G की तरह LED हेडलाइट्स दिए गए हैं. इसके अलावा दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें इको मोड के साथ बदला हुआ डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सर्विस ड्यू इंडीकेटर और सीट ओपनिंग स्विच के साथ फोर-इन-वन लॉक दिया गया है. साथ ही ग्राहकों को नए स्कूटर में कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे.
ग्राहकों के लिए ये नया स्कूटर दो कलर ऑप्शन- मैट क्रस्ट मैटेलिक और मैट सेलेन सिल्वर में उपलब्ध रहेगा. विकल्प के तौर पर ग्राहकों को मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी दिया जाएगा. Honda Activa 125 में 124.9cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 8.52bhp का पावर और 10.54Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है.