Home Una Special सहोड़ा व रायंसरी ने जीते फुटबॉल मैच….

सहोड़ा व रायंसरी ने जीते फुटबॉल मैच….

21
0
SHARE

सांसद स्टार खेल महाकुंभ के तहत ऊना ब्लॉक के फुटबॉल मैच रायपुर सहोड़ा में शुरू हो गए हैं। प्रतियोगिता में ऊना सदर की 16 टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन खेले गए मैच में रायपुर सहोड़ा व रायंसरी की टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। बुधवार को पहले दिन खेल का शुभारंभ रायपुर सहोड़ा के पूर्व प्रधान हरपाल गेगी, समाजसेवी केडी शर्मा व डॉ. विजय ने किया। फुटबॉल खेल के सफल आयोजन का जिम्मा पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी व फुटबॉल संघ के पदाधिकारी सुरेश ¨सह मान को दिया गया। इस दौरान हरपाल ने कहा सांसद अनुराग ठाकुर ने खेल महाकुंभ की सराहनीय पहल की है। इससे खिलाड़ियों को मंच मिल रहा है और उन्हें प्रतिभा निखारने में सहयोग किया जाएगा। हजारों की संख्या में खिलाड़ी इस खेल महाकुंभ के विभिन्न आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं, जो इस खेल महाकुंभ की सफलता को बयां कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में विशेष रूप से खेलों का आयोजन करना अच्छी पहल है। इस अवसर पर रोमी कुमार, बृज मोहन, हरदत्त, तेजपाल शर्मा, सागर दत्त भारद्वाज, होशियार ¨सह, तेलू राम, बलेदव व शिव कुमार के अलावा कई खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here